Wednesday, 17 March 2021

40वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह सम्पन्न

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय का 40वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह आज दिनांक 17-3-2021 को सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। 

    वार्षिक क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन आज 100 मी बाधा दौड़ और 200 मी. दौड़ की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित हुईं। 100 मी बाधा दौड़ में प्रथम स्थान पर नेहा सैनी बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर ऋतु सिंह बीए तृतीय वर्ष व तृतीय स्थान पर कु. ज्योति बीए द्वितीय वर्ष रहीं। 200 मी दौड़ प्रतियोगिता में ऋतु सिंह प्रथम, कु. ज्योति द्वितीय व निशा चौहान बीए तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रहीं। 

       नेहा सैनी बीए तृतीय वर्ष इस वर्ष की चैंपियन रहीं व ऋतु सिंह उप चैंपियन रहीं। 

          आज की प्रतियोगिताओं के उपरांत वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि वायु सेना मे सार्जेंट पद पर कार्यरत व निशाने बाजी के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी श्री मोनू तोमर रहे। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने की। महाविद्यालय की छात्राओं तहुरा, खुशबु, शिवानी व महविश ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने पौधा प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा. बृजभूषण ने प्राचार्या को पौधा प्रदान कर स्वागत किया। इसके उपरांत सभी विजेता छात्राओं तथा चैंपियन व उप चैंपियन को मुख्य अतिथि, प्राचार्या व अन्य सभी प्राध्यापकों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गए। 

        पुरस्कार वितरण के उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  श्री मोनू तोमर ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्राएं खेल कूद के माध्यम से अपना कैरियर भी बना सकती हैं। मेहनत व लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षा, प्रचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने सभी प्रतिभागी छात्राओं, विजेताओं , चैंपियन व उप चैंपियन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी छात्राओं ने खेल भावना का परिचय देते हुए क्रीड़ा समारोह में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से हमें विपरीत परिस्तिथि में भी संघर्ष करते रहने की प्रेरणा मिलती है। समस्त अतिथियों व प्राध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डा. प्रदीप कुमार ने किया। संचालन डा. विनोद कुमार ने किया। 

      इसके उपरांत चैंपियन नेहा सैनी ने मशाल दौड़ की औपचारिकता संपन्न की। झंडा अवतरण के बाद प्राचार्या ने वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापन की घोषणा की। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

      इस दौरान डा. विशाल कुमार, डा. विजेंद्र सिंह, डा. बृजेश राठी, डा. दीप्ति चौधरी, डा. पंकज चौधरी डा. सुनील कुमार, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती अंशु व डा. रामायन राम उपस्थित रहे।