राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में आज दिनांक 16-3-2021 को 40वें क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने किया। उदघाटन समारोह की मुख्य अतिथि व अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ आज पूर्वान्ह 11 बजे से हुआ। सर्वप्रथम क्रीड़ा प्रभारी डा. प्रदीप कुमार ने मुख्य अतिथि प्राचार्या महोदया को पौधा प्रदान कर स्वागत किया। तहुरा, शिवानी, खुशबू, महविश इत्यादि छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। डा. बृजभूषण जी के निर्देशन में छात्राओं ने मार्च पास्ट का किया। विगत वर्ष की चैंपियन नेहा सैनी ने मशाल दौड़ की औपचारिकता संपन्न की।
समारोह का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने कहा कि कोविड 19 महामारी के दौर में विषम परिस्थितियों में यह क्रीड़ा समारोह हो रहा है परंतु खेल भावना से हम महामारी से लड़ने का संकल्प ले सकते हैं। उन्होंने कहा की हमारे महाविद्यालय का खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ रही हैं। हमारे महाविद्यालय की कई छात्राएं राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में हिस्सा ले रही हैं। जिसका श्रेय क्रीड़ा प्रभारी व प्रवक्ता शरीरिक शिक्षा डा. प्रदीप कुमार को जाता है। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में जीत हार का महत्व नहीं है बल्कि खेल में भाग लेने का महत्व है। इसलिए सभी छात्राओं को खेल मे भाग लेना चाहिए। खेल के क्षेत्र में भविष्य बनाने के अलावा सेहत के लिए भी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेना जरूरी है।
क्रीड़ा प्रभारी प्रदीप कुमार ने दो दिनों तक होने वाली प्रतियोगिताओं की रूप रेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डा. विनोद कुमार ने किया।
क्रीड़ा समारोह के पहले दिन 100 मी दौड़, 200 मी दौड़, 400 मी दौड़, भाला प्रक्षेपण, लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला प्रक्षेपण इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। आज हुई प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार हैं-
100 मीटर दौड़ -
प्रथम - नेहा सैनी बीए तृतीय वर्ष
द्वितीय - निशा चौहान बीए तृतीय वर्ष
तृतीय - हिबा मिर्ज़ा बीए तृतीय वर्ष
भाला प्रक्षेपण -
प्रथम - शिवानी बीए द्वितीय वर्ष
द्वितीय - नीतू बीए द्वितीय वर्ष
तृतीय - अनु बीए तृतीय वर्ष
व
कोमल बीए द्वितिय वर्ष
400 मीटर दौड़ -
प्रथम - शालू सैनी बीए तृतीय वर्ष
द्वितीय - शिवानी बीए द्वितीय वर्ष
तृतीय - आकांक्षा बीए तृतीय वर्ष
गोला प्रक्षेपण -
प्रथम - ऋतु सिंह बीए तृतीय वर्ष
द्वितीय - पूजा मालिक बीए तृतीय वर्ष
तृतीय - नेहा बीए द्वितीय वर्ष
इस अवसर पर आज महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ की ओर से ' खेलों में महिलाओं की भूमिका' विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन भी किया गया। इसमे मुख्य वक्ता के रूप में क्रीड़ा प्रभारी डा. प्रदीप कुमार ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज के समय में खेल मे भी बहुत आगे जा रही हैं। भारत की बेटियों ने तमाम खेलों मे देश का नाम रौशन किया है। उन्होंने अपने महाविद्यालय की छात्राओं की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि
निशा शर्मा व प्रियंका पवार कबड्डी राष्ट्रीय स्तर रेलवे सीआरपीएफ में नौकरी कर रही है। साक्षी डागर, अप्सरा व युविका शूटिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किए तथा सोनी ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल प्राप्त किया तथा
चौधरी चरण सिंह अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में कोमल पवार नीतू पवार सोनल पवार नेहा सैनी शालू सैनी आदि ने पदक प्राप्त किए हैं।
इसी क्रम मे एमए गृह विज्ञान प्रथम सेमेस्टर की छात्रा समून ने इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किया।
क्रीड़ा समारोह में डा बृजभूषण, डा विजेंद्र सिंह, डा सुनील कुमार, डा पंकज चौधरी, डा. सुनील कुमार, श्रीमती सीमा सिंह, डा विनोद कुमार व डा रामायन राम उपस्थित रहे।