राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 01 मार्च 2021 को राज्य सरकार द्वारा संचालित 'अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस' के अवसर पर दस दिवसीय मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला प्रकोष्ठ के तत्वाव्धान में 'महिला सुरक्षा एवं सम्मान' विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह विचार गोष्ठी महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी के निर्देशन में हुई। इस विचार गोष्ठी में डाॅ रामायन राम ने मुख्य वक्ता के रूप में अपना संबोधन देते हुए कहा कि महिलाओं का संघर्ष अपने परिवार से ही शुरू हो जाता है। उन्हें अपने लिए बहुत सारे अधिकारों का ज्ञान है परंतु उन अधिकारों को प्राप्त करने के लिए भी उन्हें संघर्ष करना पड़ता
है। समाज में महिलाओं के लिए सामाजिक नियम व कानून अलग है क्योंकि महिला सुरक्षा
हेतु यह कदम आवश्यक माने जाते हैं। आज उपलब्ध कानून एवं हेल्पलाइन नंबर्स इस सामाजिक व्यवस्था में अवश्य बदलाव ला रहे हैं। महिलाओं में भी सुरक्षा की भावना बढ़ रही है। किया। इस विचार गोष्ठी का संचालन श्रीमती अंशु (प्राध्यापक-जन्तुविझान एवं सदस्य -महिला प्रकोष्ठ)द्वारा किया गया।महाविद्यालय की छात्राएं , श्रीमती सीमा सिंह ,डॉ दीप्ति चौधरी आदि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे।