राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 26 फरवरी 2021 को राज्य सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जूम प्लेटफार्म के माध्यम से एक महाविद्यालय स्तरीय वेबीनार का आयोजन किया गया। यह वेबीनार महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी की अध्यक्षता में हुआ। इस वेबीनार में लैंगिक असमानता, महिला सुरक्षा एवं महिलाओं हेतु उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर आदि विषयों पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम मुख्य वक्ता डॉ बृजभूषण (वरिष्ठ प्राध्यापक समाजशास्त्र) ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सशक्तिकरण सभ्य समाज की प्रक्रिया है एवं यह जारी रहनी चाहिए। सशक्तिकरण हेतु समाज एवं राष्ट्र द्वारा शिक्षा, कानून एवं आर्थिक स्तर पर न्याय, समानता एवं स्वतंत्रता के विभिन्न अधिकार महिलाओं को प्राप्त हैं। सशक्तिकरण की प्रक्रिया अधिकारों पर केंद्रित होने के बजाय कर्तव्य पर केंद्रित होगी तो विद्रोह से बचा जा सकता है। दूसरे मुख्य वक्ता डॉ विशाल कुमार (वरिष्ठ प्राध्यापक भौतिक विज्ञान) ने अपने व्याख्यान में कहा कि महिलाएं सशक्त हैं परंतु सशक्त होने पर भी सुरक्षा की आवश्यकता होती है। जननी एवं सृष्टि के रचियता होने के कारण नारी के महत्व को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु उपलब्ध अनेकों हेल्पलाइन नंबर के विषय में छात्राओं को जागरूक किया।उन्होंने 1090 महिला वूमेन पावर लाइन नंबर, 108 आपातकालीन स्थितियों हेतु हेल्प लाईन नंबर, 112 एंबुलेंस सर्विस नंबर एवं संवेदनशील एवं गोपनीय विषयों के संबंध में महिला काउंसलर से चर्चा हेतु ऑल इन वन 112 हेल्पलाइन नंबर के विषय में बताया। प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी के ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं की स्थिति प्राचीन समय में बहुत अच्छी थी परंतु मध्यकालीन युग में पतन के उपरांत आज आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से हम उन्नति की ओर हैं। परंतु नैतिकता की दृष्टि से हमारा स्तर गिर रहा है। हमें अपने घर की बालिकाओं एवं बालकों को नैतिकता सिखानी चाहिए एवं उन्होंने छात्राओं को किसी भी मुश्किल स्थिति में फसने पर धैर्य के साथ सुरक्षा के उपायों के विषय में सोचने के लिए प्रेरित किया। अपनी सुरक्षा हेतु छात्राओं को सभी जरूरी हेल्पलाइन नंबर याद होने चाहिए एवं उन्होंने अपने वाणी को 'कोमल है कमजोर नहीं शक्ति का नाम ही नारी है, सबको जीवन देने वाली मौत ही तुझ से हारी है ।' के साथ विराम दिया।इस वेबीनार का संचालन डॉक्टर दीप्ति चौधरी (संयोजिका महिला प्रकोष्ठ)द्वारा किया गया एवं महाविद्यालय की अनेक छात्राएं एवं डॉक्टर बृजेश राठी, डॉ सुनील कुमार ,श्रीमती सीमा सिंह ,श्रीमती अंशु , डॉ. रामायण राम ,डाॅ. विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे।