Tuesday, 9 February 2021

रेंजर्स पंचदिवसीय शिविर का दूसरा दिन

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 09/02/ 2021 को रेंजर्स विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी जी के द्वारा पूर्ण ध्वज शिष्टाचार के साथ स्काउट गाइड ध्वज के आरोहण के साथ हुआ। ध्वजारोहण के पश्चात प्राचार्या महोदया ने रेंजर्स को शुभाशीष देते हुए कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग की शुरुआत फौज की मदद के लिए की गई थी। एक भारतीय सिर्फ सेना में भर्ती होकर ही नहीं बल्कि रोवर्स रेंजर्स जैसे प्रशिक्षणों के द्वारा भी लोगों में भलाई एवं कर्तव्य परायणता की शिक्षा और संदेश पहुंचा कर राष्ट्रहित में काम कर सकता है ।उन्होंने सेवा भाव से समाज की भलाई के लिए कार्य करने के लिए सभी रेंजर्स को प्रेरित किया। तदोपरांत प्रशिक्षक जिला सचिव श्री मांगेराम शर्मा, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती गीता रानी, जिला काउंसलर श्री अभिनव शर्मा द्वारा रेंजर्स को बी.पी.सिक्स व्यायाम एवं योगासन का प्रशिक्षण दिया गया। आज के प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज, स्काउट गाइड ध्वज, रेंजर्स ध्वज आदि विभिन्न ध्वजों की जानकारी दी और स्काउट गाइड ध्वज के आरोहण के विषय में बताया। भोजन के उपरांत द्वितीय सत्र में रेंजर्स यूनिफार्म, ध्वज को सलामी एवं सैल्यूट, खोज के चिह्न, सीटी के संकेत, विभिन्न ताल, समाज की भलाई के कार्य आदि का प्रशिक्षण दिया गया। 'सड़क सुरक्षा माह' के अंतर्गत आज रेंजर्स विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी हेतु एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे साक्षी, मनीषा, समा, माला, पारुल, आकांक्षा, काजल, संध्या, महक, अलीका आदि छात्राओं ने अपने विचार रखे और कहा कि यह जीवन बड़ा अनमोल है और इसे हमें सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। शराब पीकर गाड़ी ना चलाना, हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर एवं ट्रैफिक लाइट के नियमों का पालन करके हम अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं। युवाओं को यातायात नियमों के प्रति विशेष रूप से जागरूक होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी द्वारा किया गया।शिविर  के आयोजन में समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग  रहा।