आज दिनांक 10 फरवरी 2021 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में रेंजर्स के पांच दिवसीय शिविर के तीसरे दिन का आरम्भ कलर पार्टी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। ईश वंदना एवं झंडा गान के उपरांत छात्राओं ने रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी एवं प्रशिक्षक श्रीमती गीता रानी के निर्देशन में बी.पी. सिक्स, ड्रिल एवं मार्च पास्ट की। शिविर में भाग लेने वाली सभी रेंजर्स ने स्वच्छता का संदेश देते हुए महाविद्यालय प्रांगण में सफाई एवं श्रमदान किया। प्रशिक्षण में प्राथमिक चिकित्सा एवं उपचार के विषय में बताते हुए छात्राओं को पट्टी बांधना, स्ट्रेचर बनाना आदि सिखाया गया। प्राथमिक उपचार हेतु रेंजर्स का आज एक 'प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स' बनाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान पर शालू सैनी बी.ए. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से मुस्कान बी.ए. प्रथम वर्ष एवं आरती बी.ए.द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर महविश बी.ए. द्वितीय वर्ष एवं साक्षी सैनी बी.ए. प्रथम वर्ष पर रही। विजेत्री छात्राओं को बधाई देते हुए प्राचार्या प्रो.श्रीमती प्रमोद कुमारी ने कहा कि प्रत्येक रेंजर्स के अंदर मदर टेरेसा के गुण होने चाहिए। आज प्रशिक्षण में सिखाए गए प्राथमिक उपचार एवं स्ट्रेचरस् का ज्ञान सभी छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी है क्योंकि सही प्राथमिक उपचार किसी भी रोगी के उपचार की सफलता हेतु अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने रेंजर्स प्रभारी एवं प्रशिक्षक के निर्देशन में अनुशासन के साथ सभी शिविरार्थि रेंजर्स के कार्य की प्रशंसा की। भोजन के उपरांत दैनिक जीवन में अलग अलग तरीके से उपयोगी एवं तंबू एवं पुल निर्माण में काम आने वाले विभिन्न गाठों और बंधनो के विषय में जानते हुए तंबू एवं पुल निर्माण के प्रशिक्षण के साथ मीनार बनाना सभी रेंजर्स ने बड़े उत्साह के साथ सीखा। शिविर का समापन स्काउट गाइड ध्वज के अवरोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।