आज दिनांक 11/02/2021 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में चल रहे पांच दिवसीय रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर में स्काउट गाइड ध्वजारोहण, ईशवन्दना, झंडा गान, बी.पी. सिक्स व्यायाम के उपरांत छात्राओं ने प्रशिक्षण में सीखे बंधनों एवं गांठों के उपयोग से पुल का निर्माण किया। आज रेंजर्स शिविर में सहभोज के विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिविर में प्रतिभाग लेने वाली सभी छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिवार के समस्त लोगों के साथ एक साथ बैठकर भोजन किया गया।रेंजर्स शिविर में टोलियो में साथ मिलकर कार्य करना एवं सहभोज का विशेष महत्व है। भोजन के उपरांत थीम बेस्ड लिटरेरी फेस्ट के अंतर्गत रेंजर्स की छात्राओं ने रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी के निर्देशन में 'एक कदम स्वच्छता की ओर' विषय पर नाटक प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रत्येक टीम द्वारा सुंदर नाटकों की प्रस्तुति की गई जिसमें प्रथम स्थान पर टोली नं पांच(नीलकमल) द्वितीय स्थान पर टोली नं. छः(तुलसी)एवं तृतीय स्थान पर टोली नं. दो (कमल)रही ।छात्राओं की प्रस्तुति देख विजेत्री छात्राओं को बधाई देते हुए प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी जी ने कहा कि जीवन में रोवर्स रेंजर्स का बहुत महत्व है।इसमें सिखाए गए अनुशासन,रेंजर्स के नियम सिद्धांत, आदि को अपनाकर हम देश के सुयोग्य नागरिक बन सकते हैं। आज रेंजर्स द्वारा आयोजित सहभोज के द्वारा सभी को मिलजुल कर एक साथ विभिन्न प्रकार के द्वेषों को दूर करते हुए एवं सामाजिक समरसता को बढ़ाते हुए राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने का सुंदर संदेश दिया गया।