Friday, 12 February 2021

पंच दिवसीय रेंजर्स शिविर का समापन

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 12 /02/2021 को रेंजर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री विनेश त्यागी जिला मुख्य आयुक्त जनपद शामली विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री राजेश मोहन शर्मा प्रधानाचार्य मुरली मनोहर इंटर कॉलेर्ज ईशपुर टील एवं श्री विष्णु प्रकाश अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी, अध्यक्ष डाॅ बृजभूषण (वरिष्ठ प्राध्यापक समाजशास्त्र)ट्रेनर जिला  सचिव श्री मांगेराम शर्मा, श्रीमती गीता रानी जिला आयुक्त गाइड शामली, जिला कांउसलर श्री अभिनव शर्मा, आयोजक रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी, संचालक डॉ रामायन राम रहे।शिवर का आरम्भ पुनः ध्वजारोहण, ईश्वन्दना ,झंडा गान के साथ हुआ।  कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। उसके उपरांत सरस्वती ब

वन्दना,कुल गीत एवं स्वागत गीत के गायन में कुमारी काजल ,कुमारी खुशबू, कुमारी आरती, कुमारी संध्या कु शमा एवं नेहा ने सहभागिता की। छात्राओं ने सर्वप्रथम शिविर में सीखे हुए गाँठ बंधनों के साथ तंबू निर्माण किए।तंबू निर्माण प्रतियोगिता में टोली नंबर दो कमल प्रथम स्थान पर टोली नंबर तीन द्वितीय स्थान पर एवं टोली नंबर पाँच नीलकमल तृतीय स्थान पर रही।  शिविर में लगाए गए सभी तंबुओं का मुख्य अतिथि, अतिथि गण एवं प्राध्यापकों द्वारा निरीक्षण हुआ। उसके उपरांत वर्ष पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेत्री छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। छात्राओ को संबोधित करते हुए जिला सचिव श्री मांगेराम शर्मा जी ने बोला यदि छात्राएं निपुण के उपरांत राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए प्रयास करेंगी तो जिला संस्था का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। अतिथि डॉक्टर राजेश मोहन शर्मा जी ने कहा कि रेंजर्स की कोई रेंज नहीं है ।इसीलिए अपनी सीमा से परे सभी को बहुत आगे बढ़ना है। इसी शुभाशीष के साथ उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया। विष्णु प्रकाश अग्रवाल जी ने छात्राओं को अपने व्यक्तित्व को निखारने एवं नारी सशक्तिकरण के सकारात्मक पक्ष को सामने रखने के लिए कहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनेश त्यागी जिला मुख्य आयुक्त ने कहा कीराष्ट्र उन्नति,आपसी सहयोग, चरित्र निर्माण, सुसंस्कार आदि का प्रशिक्षण देना ही रेंजर्स का मुख्य उद्देश्य है एवं सभी छात्राएं इस प्रशिक्षण में सफल हो उसके लिए अग्रिम बधाई दी। डॉक्टर बृजभूषण ने छात्राओं को पांच दिन के इस प्रशिक्षण शिविर में जो प्रशिक्षण लिया उसे अपने जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। रेंजर्स प्रभारी डाॅ दीप्ति चौधरी द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यक्रमों की आख्या प्रस्तुत की गई एवं सभी आमंत्रित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने बताया कि यह पांच दिवसीय शिविर  महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी जी के सफल निर्देशन के कारण  सफलता पूर्वक संपन्न हो पाया। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान के साथ हुआ।