Monday, 8 February 2021

रेंजर्स के पंचदिवसीय शिविर का उद्घाटन

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में रेंजर्स विभाग के तत्वावधान में दिनांक 08/02/2021 से 12/02/2021 तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में लक्ष्मीबाई रेंजर्स टीम एवं वीरांगना ऊदा देवी रेंजर्स टीम की सभी  पंजीकृत रेंजर्स के साथ  महाविद्यालय की कुल 66 छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए नामांकन कराया।

आज शिविर के प्रथम दिन  कार्यक्रम का उद्घाटन प्रार्थना 'दया कर दान भक्ति का' के उपरांत मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ विजेंद्र सिंह (वरिष्ठ प्राध्यापक - रसायन शास्त्र)के द्वारा भारत स्काउट गाइड झंडे के ध्वजारोहण के साथ हुआ।झंडा गान के उपरांत कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन समारोह आरंभ हुआ। सर्वप्रथम कु. शिवानी एवं कु. आरती के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ मुख्य अतिथि, रेंजर्स प्रभारी, ट्रेनर्स एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण  किया गया ।स्वागत गीत का गायन कु. आयशा द्वारा किया गया। साथ ही  सभी टोली की लीडर रेंजर्स के द्वारा मुख्य अतिथि डॉ.विजेन्द्र सिंह, रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी, जिला सचिव स्काउट गाइड शामली श्री मांगेराम शर्मा ,ट्रेनर जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती गीता रानी, जिला काउंसलर श्री अभिनव शर्मा, डॉ प्रदीप कुमार(प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा) एवं अन्य अतिथियों का स्वागत स्कार्फ पहनाकर किया गया। साथ ही रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी द्वारा डॉ विजेंद्र सिंह जी को पौधा देकर स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत कुमारी काजल द्वारा भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया। रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी ने प्रशिक्षण शिविर की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। डॉ प्रदीप कुमार द्वारा छात्राओं को अनुशासन में रहते हुए प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ विजेंद्र सिंह ने कहा कि सेवा भाव एवं राष्ट्रप्रेम ऐसे शिविरों में सर्वोपरि है। महाविद्यालय की छात्राऐं भी शिविर में प्रशिक्षकों द्वारा  प्रशिक्षण प्राप्त करके सेवा परायणता की भावना के लिए सभी को जागरूक करेंगी। पांच दिवसीय शिविर में छात्राओं के प्रशिक्षण के दौरान आज टोली विभाजन, कलर पार्टी द्वारा ध्वज़रोहण,रेंजर्स नियम, प्रतिज्ञा,स्काउट गाइड का इतिहास, सांकेतिक गीत आदि सिखाया गया।शिविर का समापन स्काउट गाइड झंडे के अवरोहण के साथ हुआ।