Monday, 8 February 2021

छात्राओं ने रोजगार मेला में प्रतिभाग किया

 व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग,उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित जनपदस्तरीय बृहद् रोजगार मेला के अन्तर्गत दिनांक 8/2/2021 को शामली जिले का रोजगार मेला वी वी स्नातकोत्तर महाविद्यालय शामली में आयोजित हुआ।इस मेले में 71 कम्पनी या इंडस्ट्रीज़ ने  अपने जिले के युवा एवं युवतियों को विभिन्न पदों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया।इस अवसर पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला की एम ए की छात्रा गुलशन,आयशा,शाहीन,समून, हयागुल, अंजुम मलिक व अंजलि ने शामली जाकर मेले में प्रतिभाग ग्रहण किया। महाविद्यालय की प्राचार्या  श्रीमती प्रमोद कुमारी के निर्देशानुसार प्लेसमेंट्स व गाइडेंस सेल के संयोजक डॉ बृजभूषण व सदस्य डॉ विनोद कुमार ने छात्राओं को इस विषय में यथोचित मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें मेले में प्रतिभाग कराया।छात्राओं का मेले में अनुभव अभूतपूर्व व प्रेरणादस्पद रहा।