दिनांक 03/02/2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ प्रार्थना, शारीरिक व्यायाम व श्रेष्ठ विचार के साथ किया गया। शिविर के प्रथम पहर में श्रमदान व वृक्षारोपण किया गया। भोजनावकाश के उपरांत द्वितीय पहर में राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो श्री मती प्रमोद कुमारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में कांधला नगर के दिनेश गुप्ता जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य तथा मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ। छात्रा आरती ,शिवानी , मनीषा, खुशबू ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य प्रो श्री मती प्रमोद कुमारी ने मुख्य अतिथि को पुष्प भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विष्णु प्रकाश अग्रवाल जी और श्री मती अ़फसरा उपस्थित रहे जिनका स्वयं सेविकाओं ने पुष्प देकर स्वागत किया। इसके पश्चात खुशबू , फराह, महविश ने कुल गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी अंशु सिंह ने साथ दिनों में शिविर में संपन गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत की। स्वयं सेविकाओं ने काजल जैन व निकिता शर्मा ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया ,जल संरक्षण पर गीत, नशामुक्ति, मतदान, बेटी बचाओ विषय संध्या चौहान, निशा चौहान, कोमल चौहान सरिता व अन्य छात्राओं ने नाटक प्रस्तुत किया। स्वयं सेविका काजल जैन ने शिविर में प्राप्त हुए अनुभव के बारे में बताया। तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसके पश्चात शिविर के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में विजय छात्राओं को प्राचार्य , मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि दिनेश कुमार गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि नशा खोरी एक अभिशाप है, व निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया। तथा राष्ट्र व समाज में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि विष्णु प्रकाश अग्रवाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने संस्कारों को सहेजते हुए सफलता की और बढ़ना चाहिए। प्राचार्य प्रो श्री मती प्रमोद कुमारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए शिविर में किए गए कार्यों की प्रशंसा की व छात्राओं के सेवा भाव, अनुशासन व समर्पण की सराहना की तथा शिविर के सफलता पूर्वक समापन की कार्यक्रम अधिकारी व स्वयं सेविकाओं को बधाई दी। इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी अंशु सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।