दिनांक 02/02/2021 शिविर के छटे दिन की शुरुआत व्यायाम, प्रार्थना , तथा योगाभ्यास से की गई। इसके पश्चात स्वं सेविका सरिता चौहान ने " कर्मभूमि की दुनिया में श्रम सभी को करना है, भगवान तो सिर्फ लकीरें देता है रंग हमें है भरना है " श्रेष्ठ विचार प्रस्तुत किया। इसके उपरांत छात्राओं द्वारा टोलियों में शिविर स्थल हीरालाल मंदिर में व मंदिर के बाहर झाड़ू लगाई , धुलाई की तथा शिविर स्थल पर पौधा रोपण किया। इसके पश्चात प्रथम पहर मे सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत "सड़क सुरक्षा " विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान सिमरन, द्वितीय स्थान महविस , तृतीय स्थान निकिता शर्मा और खुशबू को मिला। इसके पश्चात "आत्मनिर्भरता की वर्तमान समय में प्रासंगिता" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें प्रथम स्थान माफिया सैफी, द्वितीय स्थान कनक गुप्ता व नोरीन तथा तृतीय स्थान काजल जैन ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ दीप्ति चौधरी और रामायण राम रहे।
इस विषय पर डॉ रामायण राम ने बोलते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए परिवार, समाज व राष्ट्र के स्तर पर आत्मनिर्भरता के लिए प्रयास करना पड़ेगा।
भोजनावकाश के उपरांत द्वितीय बौद्धिक सत्र में सड़क सुरक्षा विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें संध्या चौहान ने कहा कि सड़क सुरक्षा से ही जीवन रक्षा है हमे अपने आस पास इसके लिए सभी को जागरूक करना होगा। माफिया सैफी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा विषय हमारे लिए गंभीर मुद्दा है हमे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। और अन्य स्वयं सेविकाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो प्रमोद कुमारी ने बोलते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए और कार का उपयोग करते समय हमें सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए और गति सीमा का पालन करना चाहिए। नशे में ड्राइविंग या तेज ड्राइविंग कारों के साथ दुर्घटनाओं का मुख्य कारण होता है। हमारा जीवन हमारे हाथों में है और इस प्रकार सड़क का उपयोग करते समय नियम और उचित निर्देशों का पालन करना आवश्यक है।
इसके बाद स्वयं सेविकाओं ने समापन समारोह हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी की। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान के साथ हुआ।