आज दिनांक 31-01-2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारम्भ प्रार्थना ,लक्ष्यगीत व योगाभ्यास के साथ हुआ ।इसके बाद स्वयम्सेविका काजल के द्वारा श्रेष्ठ विचार प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पधारे हुए डॉ संदीप गौतम( चिकित्सा अधीक्षक ,मेरठ )व डॉ नेपाल सिंह का पुष्पगुच्छ देकर प्राचार्या द्वारा स्वागत किया गया इसके बाद स्वयंसेविकाओं द्वारा बस्ती में श्रमदान किया गया । स्वयंसेविकाओ तथा बस्ती के लोगों का शिविर में डॉ संदीप गौतम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने स्वयम्सेविकाओं व बस्ती के लोगों की स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याओं को सुना ओर उनका समाधान किया व दवाइयाँ दीं तथा योग व व्यायाम को नियमित अपनी जीवन शैली में अपनाने को कहा।भोजनावकाश के बाद द्वितीय बोद्धिक सत्र में डॉ संदीप गौतम ने “व्यक्तिगत स्वछता एवं स्वास्थ्य विषय” पर व्याख्यान देते हुए कहा कि अच्छा स्वास्थ्य ही सुखी जीवन का आधार है तथा कोविड 19 से बचाव हेतु सुरक्षा सम्बंधित जानकारी दी। स्वास्थ विभाग भारत सरकार द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न स्वाथ्य सम्बन्धी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी इसके अतिरिक्त अन्य सामाजिक कुरीतियों जैसे कन्या भ्रूण हत्या , लैंगिक भेदभाव ,आदि पर भी अपने विचार व्यक्त किये व छात्राओं के व्यक्तित्व के सेर्वागीण विकास , मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी साथ ही छात्राओं को अनुशासित व समय का पाबंध होने के लिये प्रेरित किया ओर यह भी कहा कि किसी भी तरह के अंधविश्वास में ना पड़ते हुए वैज्ञानिक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने छात्राओं की सम्बोधित करते हुए की कहा की स्वेमसेविकाए को खुद भी जागरूक रहते हुए भी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करें।कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित डॉ नेपाल सिंह ने मिलजुल कर व सहयोग पूर्ण रहने के लिये प्रेरित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान के साथ किया गया।