Saturday, 30 January 2021

रा से यो का तृतीय दिन

 आज दिनांक 30-01-2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय दिवस का शुभ आरम्भ स्वयम्सेविकाओं द्वारा ईशवन्दना ,रासेयो लक्ष्य गीत गायन व शारीरिक  व्यायाम के साथ किया गया।शिविर में प्रतिभागी स्वयम्सेविकाओ ने शिविर स्थल पर स्वछता के लिये श्रमदान किया तथा ईंट पत्थर हटाकर क्यारियां तेयार की तथा पोधो में पानी दिया इसके उपरांत छात्राओं ने जन समुदाय के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयं सेविकाओं ने नशा मुक्ति,कोविड 19 से बचाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मतदान के प्रति जागरूकता, आत्मनिर्भर बेटी, पर्यावरण संरक्षण, स्वछता आदि विषयों को समाहित करते हुए बस्ती के लोगो को जागरूक किया।साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी  व स्वयम्सेविकाओं द्वारा बस्ती के ज़रूरतमंद लोगों को मास्क का वितरण भी किया गया। भोजनावकाश के उपरांत बौद्धिक सत्र में कॉविड 19 का मानव जीवन पर मनोवैज्ञानिक व शारीरिक प्रभाव विषय पर स्वयं सेविकाओं संध्या चौहान, माफिया सैफी, काजल जैन, महक, सदप, शिवानी भाटिया, सोनम, वर्षा, साक्षी, आंचल आदि ने समूह परिचर्चा की साथ ही विज्ञान एवं तकनीक विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान महविश सैफी, द्वितीय स्थान पर कनक गुप्ता, और  साक्षी सैनी व तृतीय स्थान पर खुशबू व रुचि सैनी रही और निकिता शर्मा, फराह, काजल जैन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया साथ ही महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में मिशन शक्ति के अन्तर्गत जंतु विज्ञान विभाग प्रभारी अंशु सिंह के निर्देशन में विभाग में "कन्या भूर्ण हत्या" विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुमारी अलिजा प्रवीन बी. एस. सी. प्रथम स्थान पर निकिता शर्मा बी. एस. सी. तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान पर एवम् कुमारी माफिया सैफी बी. एस. सी. तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो श्री मती प्रमोद कुमारी , कार्यक्रम अधिकारी अंशु सिंह डॉ, दीप्ति चौधरी और नफीस आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।