राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष मे युवा सप्ताह का आयोजन दिनांक 12-1-2021 से 18-1-2021 तक किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 12 जनवरी को महाविद्यालय मे युवा सप्ताह का विधिवत उद्घाटन हुआ।
इसी दिन विवेकानंद जी के जीवन व विचार पर केंद्रित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर आरती उपाध्याय बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर कलश गुप्ता बीए द्वितीय वर्ष तथा तीसरे स्थान पर महविश सैफी बीए द्वितीय वर्ष , ने स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम मे आज दिनांक 13 जनवरी 2021 को सामूहिक व एकल लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर कोमल चौहान समूह द्वितीय स्थान पर समून व गुलशन समूह व तृतीय स्थान पर तहुरा अंजुम व चाँद बीबी समूह रहा। एकल लोकगीत प्रतियोगिता का परिणाम निम्नलिखित है -
प्रथम - कोमल चौहान एम ए प्रथम सेमेस्टर
द्वितीय - शालू बी ए तृतीय वर्ष
तृतीय - समून एम ए प्रथम सेमेस्टर