Friday, 15 January 2021

युवामहोत्सव में हुआ देशभक्तिगीत एवं नाटकमंचन प्रतियोगिताओं का आयोजन

राजकीय महिला स्नाताकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में दिनांक 12 जनवरी से 18 जनवरी, 2021 तक युवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज दिनांक 15 जनवरी को सामूहिक व एकल देश भक्ति गीत व नाटक मंचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

   एकल देश भक्ति गीत प्रतियोगिता मे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: तहुरा अंजुम बीए द्वितीय वर्ष, शिवानी वर्मा बीए द्वितीय वर्ष व शमां बीए प्रथम वर्ष रहीं। 

   सामूहिक देशभक्ति गीत मे प्रथम स्थान पर काजल जैन व कनक गुप्ता समूह संयुक्त रूप से रहा। द्वितीय स्थान पर शिवानी समूह व तृतीय स्थान पर कोमल समूह रहा। 

    नाटक मंचन के अंतर्गत छात्राओं ने देश भक्ति व राष्ट्रीय एकता की थीम पर नाटक प्रस्तुत किये। प्रथम स्थान पर तहुरा समूह द्वितीय स्थान पर कोमल चौहान समूह व तृतीय स्थान पर समून व काजल जैन समूह संयुक्त रूप से रहा। 

  इस अवसर पर प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी, डा प्रदीप कुमार, डा विनोद कुमार, सीमा सिंह, डा सुनील कुमार, डा दीप्ति चौधरी समेत सभी प्राध्यापक उ प उपस्थित रहे। संयोजन व संचालन समरोहक डा रामायन राम ने किया।