Friday, 29 January 2021

रा से यो के साप्ताहिक शिविर का द्वितीय दिवस

 आज दिनांक 29-01-2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय दिवस का शुभ आरम्भ स्वेमसेविकाओं द्वारा ईशवन्दना व शारीरिक व्यायाम के साथ किया गया। स्वेमसेविका निकिता द्वारा श्रेष्ठ विचार “बाहर की चुनौतियों से नहीं हम अपनी अंदर की कमज़ोरियों से हारते हैं” प्रस्तुत किया गया ओर इस विचार पर चर्चा की गई।इसके पश्चात स्वेमसेविकाओ द्वारा शिविर स्थल व बाहर श्रमदान किया गया  उसके बाद स्वेमसेविकाओ द्वारा मलिन बस्ती में कन्याभ्रूण हत्या ,नारी सशक्तिकरण,जल व पर्यावरण संरक्षण , प्लास्टिक प्रदूषण आदि सामाजिक मुद्दों पर जनजागरुकता रैली निकली गई ।रैली को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने हरी झंडी देकर रवाना किया ।रैली में स्वेमसेविकाओं के साथ डॉ सीमा सिंह , डॉ ब्रजभूषण , डा सुनील कुमार आदि  उपस्थित रहे ।रैली शिविर स्थल से निकल कर सूरजकुंड मंदिर होते हुए काँधला क़स्बे में होते हुए शिविर स्थल पर वापस पहुँची।भोजन अवकाश के पश्चात द्वितीय पहर में डॉ पंकज चौधरी द्वारा कन्या भ्रूण हत्या नारी सशक्तिकरण, यौन अपराध विषय पर व्याख्यान दिया । उन्होंने छात्राओं की सम्बोधित करते हुए कन्या भ्रूण हत्या विषय पर कहा कि एक ओर समाज में परिवर्तन हो रहा है परन्तु कन्या भ्रूण हत्या में अभी भी परिवर्तन नहीं दिख रहा एक बेटे की चाह ही बेटी की मृत्यु को बढ़ावा दे रही है ओर कहा कि केवल क़ानून का योगदान ही काफी नहीं जब तक समाज सहयोग नहीं करेगा तब तक परिवर्तन सम्भव नहीं है साथ ही उन्होंने जल व पर्यावरण संरक्षण पर भी अपने विचार व्यक्त किये । इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी अंशु सिंह ने यौन अपराध  से सम्बंधित क़ानूनों के विषय में छात्राओं को अवगत कराया ।साथ ही महाविद्यालय के रेंजर्स विभाग के तत्वाव्धान में रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी के निर्देशन में 'सड़क सुरक्षा माह' के अंतर्गत सुरक्षित यातायात से सम्बन्धित जन जागरूकता फैलाने के लिए 'सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा' विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर   आरती उपाध्याय बी.ए. द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रुप से साक्षी सैनी बी.ए. तृतीय वर्ष, फरहा बी.ए.द्वितीय वर्ष एवं काजल जैन बी.ए.तृतीय वर्ष  तथा तृतीय स्थान पर रुचि सैनी बी.ए.तृतीय वर्ष रही। छात्राओं ने अत्यंत सुंदर पोस्टर बनाकर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा के नियमों के विषय में जागरूकता का संचार किया। शिविर के बोधिक सत्र में स्वेमसेविकाओ ने नारी सशक्तिकरण विषय पर परिचर्चा की ।शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।