महाविद्यालय के रेंजर्स विभाग के तत्वावधान में रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी के निर्देशन में 'सड़क सुरक्षा माह' के अंतर्गत सुरक्षित यातायात से सम्बन्धित जन जागरूकता फैलाने के लिए 'सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा' विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरती उपाध्याय बी.ए. द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रुप से साक्षी सैनी बी.ए. तृतीय वर्ष, फरहा बी.ए.द्वितीय वर्ष एवं काजल जैन बी.ए.तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर रुचि सैनी बी.ए.तृतीय वर्ष रही। छात्राओं ने अत्यंत सुंदर पोस्टर बनाकर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा के नियमों के विषय में जागरूकता का संचार किया।