राष्ट्रीय सेवा योजना के सातदिवसीय विशेष शिविर का आरम्भ -
आज दिनांक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय काँधला शामली में 28-01-2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आरंभ हुआ । शिविर का आरम्भ प्राचार्या द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीपक जलाकर व माल्यार्पण कर के किया गया। इसके बाद स्वसेविकाओ द्वारा स्वागत गीत , कुलगीत , राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यगीत तथा अन्य विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत किये गये ।इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अंशु सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य , उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया तथा शिविर के सातों दिनो की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।इसके बाद मुख्य अथिथि प्रसिद्ध समाजसेवी श्री विष्णुप्रकाश अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन द्वारा समय की सदुपयोग के बारे में बताया , छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया ।इसके बाद महाविद्यालय के वरिष्ट प्रवक्ता डॉ विशाल कुमार ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की छात्र जीवन में उत्साह की साथ धैर्य तथा दृढ़ निश्चय का होना आवश्यक है इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने स्वसेविकाओ को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य , रासेयो के ध्यये वाक्य मुझको नहीं तुमको के बारे में बताया तथा गाँधी जी के आदर्शों के बारे में विस्तार से चर्चा की । कार्यक्रम अधिकारी अंशु सिंह द्वारा सातदिनो के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई तथा धन्यवाद ज्ञापित किया ।भोजनावकाश के पश्चात स्वेमसेविकाओं द्वारा मलिनबस्ती मोहल्ला रायजादगान में जाकर बस्ती की स्वच्छता , ,शोचालय ,शिक्षा आदि से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं पर सर्वेक्षण किया गया तथा बस्ती वालों को उनका समाधान बताया। शिविर का अंत राष्ट्रीय गान के साथ किया गया इस अवसर पर डॉ विशाल कुमार , डॉ सुनील कुमार, डॉ दीप्ति चौधरी,डॉ रामायण राम , डॉ ब्रिजेश राठी, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ विनोद कुमार तथा महाविद्यालय का समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा ।