Saturday, 2 January 2021

रा सेवा योजना इकाई का गठन व अभिविन्यास कार्यक्रम,गणितज्ञ रामानुजम की जयन्ती व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

दिनांक 22.12.2020 को राजकीय महाविद्यालय काँधला शामली में राष्ट्रीय सेवा योजना सत्र २०२०-२१ की इकाई के गठन  के अंतर्गत ऑरीएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसमें नवीन पंजीकृत तथा पूर्व छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना  कार्यक्रम के बारे में कार्यक्रम अधिकारी  अंशु सिंह द्वारा जानकारी दी गई तथा प्रतिभाग हेतु प्रेरित किया व निस्वार्थ भाव से सेवा के उद्देश्य को समझाया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ता श्रीमती सीमा सिंह ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना का योगदान महाविद्यालय व मलिन बस्तियों में किस प्रकार है बताया ।इसके बाद वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ बृजभूषण जी ने रासेयो में स्वेमसेविकाओ की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी व महत्व के बारे में बताया । कार्यक्रम की अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने  रासेयो के उद्देश्य , ध्येय वाक़्य “मुझको नहीं तुमको” के बारे में विस्तार से बताया तथा स्वच्छता व सेवा को लेकर स्वेमसेविकाओ के कर्तव्यों के बारे में बताया।   इसके पश्चात महाविद्यालय में आज भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के  जन्म दिवस के अवशर पर 'राष्ट्रीय गणित दिवस' का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत  'गणित विषय में श्रीनिवास रामानुजन  का योगदान' विषय पर निबंध प्रतियोगिता तथा 'श्रीनिवास रामानुजन का व्यक्तित्व एवं कृतित्व' विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का  आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का परिणाम कल दिनांक, 23.12.20 को घोषित किया जायेगा। छात्राओं ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ० विशाल कुमार ने श्रीनिवास रामानुजन के गणित विषय में योगदान के बारे में बताया।  महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ० ब्रजभूषण ने 'श्रीनिवास रामानुजन' की प्रतिभा, दिव्यता और उनके जीवन की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख किया। कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया ने छात्राओं को कठिन परिश्रम, और अभ्यास के महत्व को बताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ता है तो कोई बाधा उसे नहीं रोक सकती और वह दिव्यता को भी प्राप्त कर सकता है।  प्राचार्या महोदया ने भारत की समृद्ध ज्ञान परम्परा के बारे में बताने के साथ साथ 'श्रीनिवास रामानुजन' के जीवन से छात्राओं को प्रेरणा लेने के लिये कहा। उल्लेेेखनीय है किआज ही के दिन साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस के अवसर पर महाविद्यालय में 'नया युग नई चुनौतियाँ- रोजगार की नई संभावनाएं' विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे निर्णायक डॉ विजेंद्र सिंह  के निर्णय के अनुसार कुमारी नेहा बी.ए.  प्रथम वर्ष प्रथम स्थान पर, कुमारी फरहा बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर एवं कुमारी आरती उपाध्याय बी.ए. द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही।