Thursday, 17 December 2020

साहित्य उत्सव में नाटक मंचन

 प्रकाशनार्थ


दिनांक 17-12-2020 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में थीम बेस्ड लिट् फेस्ट के अंतर्गत मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित नाटक 'ईदगाह' का मंचन छात्राओं द्वारा किया गया।

      इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने हामिद,अमीना व अन्य पात्रों का बहुत ही जीवंत अभिनय किया।नाटक मंचन के उपरांत छात्राओं   को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने कहा कि ईदगाह प्रेमचंद की कालजयी कथा है।इसके माध्यम से उन्होंने समाज मे गरीबी के अभिशाप को चित्रित किया है।एक गरीब बालक के मन की इच्छाओं को दबा कर अपनी दादी के लिए चिमटा खरीदना बाल मन के प्रेम व समर्पण की भावना को दिखाता है।इस कहानी से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि बच्चों को अपने बड़ों को सम्मान व प्रेम करना चाहिए।

   उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्राओं को इस नाटक के जीवंत अभिनय हेतु शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर डॉ बृजेश राठी,डॉ विनोद कुमार,डॉ पंकज चौधरी,डॉ रामायन राम व श्रीमती अंशु उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संयोजन समारोहक व हिंदी विभाग प्रभारी डॉ. रामायन राम ने किया।