Saturday, 14 November 2020

मिशनशक्ति अभियान का समापन

 *राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला (शामली)*

आज दिनांक 15-11-2020 को *मिशन शक्ति अभियान* के समापन के अवसर पर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में  विभाग प्रभारी  डॉ सुनील कुमार  के निर्देशन में  'महिला उद्यमिता' शीर्षक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संध्या चौहान/सुशील कुमार,बी.ए. III,

द्वितीय स्थान पर नाजिश/शमशाद,बी.ए.III एवं तृतीय स्थान साक्षी सैनी/सुभाष सैनी,बी.ए.III रही। मिशन शक्ति के अंतर्गत दिनांक 1 नवंबर से लगातार महाविद्यालय में आनलाइन एवं आफलाइन माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।इसी क्रम में  पूर्व में  वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा विभाग प्रभारी  डॉ बृजेश राठी के निर्देशन में आयोजित 'पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भूमिका' विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता मे माफिया सैफी( BSc तृतीय वर्ष) प्रथम,निकिता शर्मा (BSc तृतीय वर्ष)द्वितीय एवं आशु (BSc द्वितीय वर्ष )तृतीय स्थान पर रही। अंग्रेजी विभाग  प्रभारी डॉक्टर दीप्ति चौधरी के निर्देशन में आयोजित  'आइडियल वर्ड फॉर विमेन'  विषय पर निबंध प्रतियोगिता में  कुमारी तहूरा बी.ए. द्वितीय वर्ष प्रथम , कुमारी कनक बी.ए. प्रथम वर्ष द्वितीय एवं कुमारी फरहा बी.ए. द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। गृह विज्ञान विभाग द्वारा विभाग प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह  के निर्देशन में आयोजित सलाद सज्जा प्रतियोगिता में  गुलशन एम. ए. द्वितीय वर्ष प्रथम फरहत सैफी  बी.ए. द्वितीय वर्ष द्वितीय एवं शाहीन जंग एम. ए. द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में वंदना आर्य एम.ए. द्वितीय वर्ष प्रथम, आरती बी.ए. तृतीय वर्ष द्वित्तीय एवं रिया बी.ए. तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही।महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. (श्रीमती)प्रमोद कुमारी के मार्गदर्शन में सभी प्रतियोगिता संपन्न हुई एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन में समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा।