आज दिनांक 6 नवंबर 2020 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला मे मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचार गोष्ठी में रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति का लक्ष्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा के प्रति समाज में जन जागरूकता फैलाना है। इस लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत वर्ष भर विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आज की विचार गोष्ठी के अंतर्गत सर्वप्रथम महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि महिलाओं के पास अधिकार एवं उनके हित में बनाए गए कानून बहुत सारे हैं परंतु उस विषय में जागरूकता की विशेष आवश्यकता है। साथ ही आत्मविश्वास का होना अत्यंत आवश्यक है । महिलाओं को खुद को अबला न मानते हुए यह याद रखना चाहिए कि चींटी भी विशालकाय हाथी को सबक सिखा सकती है तो महिलाएं यदि जागरूक हो जाएंगी तो उनके खिलाफ हो रहे अपराधों में अवश्य ही गिरावट आएगी।डॉ बृजभूषण ने बताया कि समाज की सोच को बदलना आसान नहीं है परंतु यदि इस तरह जागरूकता की ओर हम प्रयासरत रहेंगे तो अवश्य ही समाज में नारी की एक नई तस्वीर देखने को मिलेगी। प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी जी द्वारा महाविद्यालय परिवार की उपस्थित समस्त छात्राओं, प्राध्यापकों एवं पुरुष प्राध्यापकों को नारी सुरक्षा एवं सम्मान की शपथ दिलाई गई जिसमे सभी ने प्रण लिया कि नारी सुरक्षा एवं नारी सम्मान हेतु हमेशा प्रयासरत रहेंगे। साथ ही उन्होंने आशीर्वचन देते हुए छात्राओं को कन्या भ्रूण हत्या, दहेज हत्या एवं अन्य अपराधों के प्रति सचेत रहने एवं अपने आसपास के लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में डॉ बृजेश राठी, डॉ विशाल कुमार, डॉ रामायन राम,श्रीमती अंशु, डॉ पंकज चौधरी आदि उपस्थित रहे।