Monday, 9 November 2020

मिशनशक्ति के अन्तर्गत शपथग्रहण

 आज दिनांक 9 नवंबर 2020 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में 'मिशन शक्ति' के अंतर्गत महाविद्यालय परिवार की छात्राओं एवं समस्त प्राध्यापकों को नारी सुरक्षा एवं सम्मान से संबंधित शपथ डॉ विशाल कुमार (वरिष्ठ प्राध्यापक-भौतिकी)द्वारा दिलाई गई।साथ ही छात्राओं को प्रेरित किया गया कि वह अपने गांव एवं मोहल्लों में अभिभावकों एवं छात्रों को यह शपथ दिलाएं तथा नारी सुरक्षा एवं सम्मान के लिए सम्मान को संरक्षित रखने के लिए प्रयास करें।  सर्वप्रथम आज की गोष्ठी में डॉ विनोद कुमार (प्राध्यापक - संस्कृत ) ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नारी ही घर एवं समाज की तस्वीर को बदल सकती है। इसीलिए हमें नारी शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए । तत्पश्चात डॉ प्रदीप कुमार (प्राध्यापक-शारीरिक शिक्षा) द्वारा छात्राओं को खेलकूद के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है बताया। उन्होंने अपनी दिनचर्या में विभिन्न आसनों एवं प्राणायामों को सम्मिलित करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। उनके उपरांत डॉ विशाल कुमार द्वारा छात्राओं को  संबोधित करते हुए कहा गया कि भारतीय संविधान महिलाओं की के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सम्मान के लिए बहुत से प्रावधानो एवं कानूनों का आवरण प्रदान करता है। साथ ही उन्होंने छात्राओं को विभिन्न कानूनों एवं प्रावधानों के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉक्टर दीप्ति चौधरी  (संयोजिका-महिला प्रकोष्ठ) ने छात्राओं को आगे आयोजित किए जाने वाली प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों के विषय में बताया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।