Monday, 23 November 2020

कोविड19 विषयक विचारगोष्ठी का आयोजन

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में आज दिनांक 23/ 11/ 2020 को कोविड हैल्प डैस्क के प्रभारी डॉ पंकज कुमार एवं महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ दीप्ति चौधरी द्वारा कोविड19 के प्रति छात्राओं में जागरूकता लाने हेतु एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस  विचार गोष्ठी के वक्ता के रुप में डॉक्टर अमरीश तोमर (मेडिकल ऑफिसर कांधला) रही। डॉ विशाल कुमार (वरिष्ठ प्राध्यापक भौतिकी) द्वारा  महाविद्यालय परिवार की ओर से पुष्प देकर स्वागत किया गया। उन्होंने छात्राओं को 'कोविड-19 से संबंधित सावधानियां' एवं   'बाल श्रम, बाल विवाह, बाल अपराध रोकथाम के दौरान मानसिक स्वास्थ्य' विषयों पर विशेष व्याख्यान दिया। सर्वप्रथम उन्होंने छात्राओं को बताया कि कोविड-19 की टैस्टिंग किस प्रकार की जाती है एवं वायरस लोड क्या होता है। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को कॉटन के घर पर ही बने हुए मास्क को पहनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया कि कौन सा मास्क हमें कितने घंटे तक सुरक्षा प्रदान करता है। कोरोना महामारी से बचने के लिए हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए एवं अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को किस प्रकार बढ़ाना चाहिए एवं यदि कोई व्यक्ति संक्रमित हो जाता है या फिर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो उसे क्या करना चाहिए इस विषय में भी उन्होंने जानकारी दी। इसके उपरांत अमरीश ने छात्राओं को 'बाल श्रम, बाल विवाह, बाल अपराध रोकथाम के दौरान मानसिक स्वास्थ्य' विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि बाल श्रम एवं बाल तस्करी से संबंधित कानून हमारे पास उपलब्ध है परंतु लोग लालच एवं मजबूरी के कारण अभी भी इन कार्यों में लिप्त है। हमें जरूरत है कि अपने आसपास के लोगों की जरूरतों को समझ कर उनकी मदद करें तथा अपने समाज को इस संबंध में संवेदनशील करें। उन्होंने छात्राओं को 1090  / 112 महिला हेल्पलाइन नंबर्स का ज्ञान देते हुए समाज में बाल श्रम एवं बाल अपराधों के विषय में संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए प्रयास करने के लिए कहा ।कार्यक्रम के अंत में डॉ बृजभूषण (वरिष्ठ प्राध्यापक समाजशास्त्र) में आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम बिना जन सहभागिता के सफल नहीं हो सकता है इसीलिए हमारी छात्राएं अपने परिवारों में कोरोना, बाल श्रम एवं बाल अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करें। कार्यक्रम में डॉक्टर बृजेश राठी, डॉक्टर सुनील कुमार, श्रीमती सीमा सिंह, डॉ विनोद कुमार डॉ प्रदीप डॉ विजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।