राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में आज दिनांक 26 नवम्बर 2020 को संविधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के तहत महाविद्यालय मे राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डा. पंकज चौधरी ने छात्राओं को भारतीय संविधान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं । उन्होंने कहा कि किसी भी देश का संविधान उस देश के संप्रभुता का सबसे बड़ा प्रतीक होता है। भारत ने ब्रिटिश सरकार की औपनिवेशिक गुलामी से संघर्ष करते हुए स्वतंत्रता हासिल की। इसी प्रक्रिया में संविधान के माध्यम से भारत देश अपने भाग्य का निर्माता बना।
उन्होंने कहा कि संविधान निर्माताओं ने हमारे संविधान में विश्व के सर्वोत्तम लोकतंत्र के विचारों को शामिल किया था जिसकी रक्षा करने व संविधान के मूल्यों के आधार पर अपने देश का विकास करने की आवश्यकता है।
समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी डा. बृजभूषण जी ने कहा कि संविधान के सामने भारत के सभी नागरिक समान हैं। कोई भी संविधान की भावना से असहमत हो सकता है पर उसको संविधान को मानना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि संविधान देश व समाज की नई चुनौतियों के हिसाब से परिवर्तनशील है।
डा बृजभूषण ने छात्राओं व उपस्थिति प्राध्यापकों को संविधान की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर डा. बृजेश राठी, डा. सुनील कुमार व डा. रामायन राम भी उपस्थित रहे।