Thursday, 22 October 2020

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत 'सामूहिकता बनाम व्यक्तिवाद' विषय पर व्याख्यान

 आज दिनांक 22/ 10 /2020 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में 'मिशन शक्ति' के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आज 'सामाजिक मानसिकता के कारण महिलाओं की मनोवैज्ञानिक स्थिति' विषय पर एक वेबीनार आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर बृजभूषण (वरिष्ठ प्राध्यापक समाजशास्त्र) रहे। उन्होंने 'सामूहिकता बनाम व्यक्तिवाद' विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि स्त्री और पुरुष मानव समाज की दो इकाइयां हैं। प्राकृतिक रूप से उनमें भिन्नता है परंतु सामाजिक स्तर पर उन्हें समान अधिकार मिलने चाहिए। उन्होंने बताया कि कैसे एक निजी विचार सामूहिक स्वीकृति के बाद परंपरा, मूल्य कानून , नियम या प्रथा के रूप में प्रचलित हो जाता है। आधुनिकीकरण का आंख मूंदकर पालन करना हमारे वर्तमान के लिए बहुत घातक है। हमारा वर्तमान भूतकाल पर टिका है। इसीलिए भूत में अपनाई जाने वाली अच्छी परंपराओं को हमें आदर के साथ अपनाना चाहिए।एक व्यक्ति के निजी विचार महत्वपूर्ण हो सकते हैं परंतु उसे सामूहिक स्वीकृति मिलने में समय लगता है। इस व्याख्यान के पश्चात वेबीनार की अध्यक्षा प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की संयुक्त परिवारों में रहकर सहयोग, सह अस्तित्व, करुणा, समायोजन आदि बहुत से नैतिक मूल्य अपने आप हमारे जीवन में समाहित हो जाते हैं।  'कर्म तुम्हारा सदा अटल हो, कर्म तुम्हारी भाषा हो, हो सत्कर्म तुम्हारी मृत्यु,यही जीवन की अभिलाषा हो 'जैसी प्रेरक पंक्तियों के साथ प्राचार्या ने छात्राओं को भारतीय संस्कृति के प्राचीन मूल्यों को अपनाते हुए  देश के अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। अंत में महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका/रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी द्वारा प्राचार्या, मुख्य वक्ता,प्राध्यापकों एवं  राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंशु सिंह को सहयोग प्रदान करने के लिए विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।  वेबीनार के उपरांत महाविद्यालय में उपस्थित छात्राओं एवं अभिभावकों को वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विशाल कुमार ने  बालिका सुरक्षा संबंधी शपथ ग्रहण  कराई। सभी ने शपथ ली कि वह महिला सम्मान एवं सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। दिनांक 17 अक्टूबर 2020 से चल रहे 'मिशन शक्ति' कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं का निर्णय भी घोषित किया गया। 'नारी सुरक्षा एवं सम्मान' विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता में वर्षा बी. ए. 2 प्रथम, हेमा बी. ए. 3 द्वितीय, प्रियांशी बी. ए. 3 तृतीय रही। साथ ही 'भ्रूण हत्या' विषय पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता में तहूरा बी. ए. 2 प्रथम, संध्या बी. ए. 3, आरती बी. ए. 2 तृतीय स्थान पर रही।