आज दिनांक 20 अक्टूबर 2020 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में नवरात्रि के चतुर्थ दिवस पर 'मिशन शक्ति' के अंतर्गत 'महिला सुरक्षा एवं कानूनी अधिकार' विषय पर महाविद्यालय स्तरीय वेबीनार जूम मीटिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। इस वेबीनार में डॉ. सुनील कुमार (प्राध्यापक-अर्थशास्त्र) ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा हेतु कानूनी अधिकारों की जानकारी होना आवश्यक है। यदि हमें कानूनी अधिकारों की जानकारी होगी तभी हम अपनी सुरक्षा कर पायेगें। वेबिनार में ज़ूम के माध्यम से छात्राएं एवं अभिभावक भी लाभान्वित हुए।इसके उपरांत डॉ प्रदीप कुमार के निर्देशन में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण लिया।प्रशिक्षक के रूप में उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम में महाविद्यालय की एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशु एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी के निर्देशन में छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया।छात्राओं ने आज आयोजित कन्या भ्रुण हत्या विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता में भी सहभागिता की।प्राचार्य प्रो. (श्रीमती) प्रमोद कुमारी ने अपने संबोधन में छात्राओं को अपने आहार एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए एवं सूझबूझ से कठिनाइयों का सामना करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या द्वारा समस्त महाविद्यालय परिवार को बालिका सुरक्षा शपथ एवं उपलब्ध समस्त पुरुष अध्यापक गणों एवं अभिभावकों को भी बालिका सुरक्षा एवं सम्मान की शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा।