आज दिनांक 19 अक्टूबर 2020 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में 'मिशन शक्ति' के अंतर्गत 'महिला सुरक्षा एवं सम्मान' हेतु एक महाविद्यालय स्तरीय वेबीनार आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 'मिशन शक्ति' के अंतर्गत दिनांक 17 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर 2020 तक प्रतिदिन महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज के वेबीनार के अंतर्गत सर्वप्रथम महाविद्यालय की समस्त छात्राओं को जूम मीटिंग के माध्यम से सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राओं के अंदर आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हुए उनको स्वयं की रक्षा के लिए प्रेरित किया गया। इसके उपरांत महिला प्रकोष्ठ की सदस्य श्रीमती सीमा सिंह (प्राध्यापक गृह विज्ञान) द्वारा 'महिलाओं के लिए संतुलित आहार की आवश्यकता' विषय पर एक विशेष व्याख्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि हमारे आहार में विभिन्न तरीके के अनाज, सब्जियां,फल आदि का संतुलन होना चाहिए एवं हमें विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों का ध्यान रखते हुए अलग अलग तरीके के खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए। मौसम के अनुरूप उपलब्ध खाद्य पदार्थ भी हमारी हमारे आहार को संतुलित बना सकते हैं। इसके उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (श्रीमती) प्रमोद कुमारी जी द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि महिलाएं अक्सर अपने परिवार की समस्त आवश्यकताओं को पूर्ण कर देती हैं परंतु वह अपनी आवश्यकताओं पर ध्यान नहीं देती हैं। इस कारण वह शारीरिक रूप से अक्सर कमजोर पाई जाती हैं। यदि उन्हें अपने परिवार को सुरक्षित एवं सुदृढ़ बनाना है तो उन्हें भी अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के ऊपर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या द्वारा समस्त महाविद्यालय परिवार को बालिका सुरक्षा शपथ दिलाई गई एवं उपलब्ध समस्त पुरुष अध्यापक गणों एवं अभिभावकों को भी बालिका सुरक्षा एवं सम्मान की शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम के समापन पर महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ दीप्ति चौधरी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की रेंजर्स इकाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग की छात्राओं ने सहभागिता की।