•राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती। जूम ऐप के माध्यम से संपन्न हुई गोष्ठी।
कांधला/17 अक्टूबर/ राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला शामली में आज दिनांक १७-१०-२०२०२ को महाराजा अग्रसेन जयंती का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के अंतर्गत महाविद्यालय के साहित्यिक सांस्कृतिक समिति के संयोजक व समरोहक डा. रामायन राम ने महाविद्यालय में महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
इसके उपरांत जूम ऐप के माध्यम से ऑनलाईन गोष्ठी का आयोजन किया गया। समस्त आयोजन की अध्यक्ष, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने महाराजा अग्रसेन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है। उन्होने वैदिक सनातन धर्म व संस्कृति के अनुसार राज्य का पुनर्गठन किया था। उन्होने कृषि, व्यापार, उद्योग और गोपालन के विकास के साथ साथ नैतिक मूल्यों के पुनः प्रतिष्ठा का बीड़ा उठाया। महाराजा अग्रसेन का जन्म अश्विन शुक्ल प्रतिपदा में हुआ जिसे अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है। महराजा अग्रसेन अग्रवाल जाति के पितामह थे। सन् १९७६ में भारत सरकार ने उनके सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया। उन्होंने कहा कि हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर डा. बृजेश राठी, डा. विजेंद्र सिंह, डा. सुनील कुमार, डा. दीप्ति चौधरी, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती अंशु कनिष्ठ लिपिकपिंटू लाल इत्यादि उपस्थित रहे। संचालन डा. रामायन राम ने किया।