राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय काँधला ,(शामली)
राष्ट्रीय सेवा योजना
आज दिनांक 15-10-2020 को विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में वर्तमान कोविड -19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए व्यक्तिगत सामुदायिक स्वच्छता के विषय में छात्राओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न आयोजन किए गये।
इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा हाथ धुलाई दिवस के महत्व के सम्बंध आयोजित प्रतियोगिताओं पोस्टर, स्लोगन व लेख प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं मिसबा मिर्ज़ा , संध्या चौहान, साक्षी , हेमा ठाकुर निकिता आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इसके उपरांत रासेयो से जुड़ी छात्राओं ने हाथ धोने की प्रविधि से सम्बंधित विडियो बनाकर महाविद्यालय के समूह में साझा किया।
इसके उपरांत दोपहर 12 बजे से महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कोविड १९ से बचाव से सम्बंधित नियमों का पालन करते हुए आयोजित इस परिचर्चा में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशु ने विश्व हाथ धुलाई दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि १५ अक्टूबर २००८ से विश्व हाथ धुलायी दिवस मनाया जा रहा है , लेकिन वर्तमान vलवैश्विक कोरोना महामारी के कारण हाथ धोने व व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व और अधिक बढ़ गया है। इसी क्रम में उन्होंने विस्तार से छात्राओं को सही तरीक़े से हाथ धोने के बारे में बताया। इस सम्बंध में ‘सुमनका’ सूत्र के बारे में बताया गया जो हाथ धोने की प्रविधि के सम्बंध में है।
इस परिचर्चा की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय में भारतीय जीवनपद्धति व संस्कृति का महत्व पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट हो गया है।उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही शुद्धता व स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाता रहा है।कहीं भी बाहर से आने के बाद स्नान व हाथ पैर धोने की परम्परा बहुत पुरानी है। उन्होंने कहा कि हमें अब भारतीय संस्कृति को पुनः अपनाना होगा और पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहना होगा।
परिचर्चा का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशु ने किया। इस अवसर पर डा. बृजभूषण डा. विशाल कुमार, डा दीप्ति चौधरी, डा सुनील कुमार, डा. ब्रिजेश राठी, डा. पंकज चौधरी, डा. विनोद कुमार , डा रामायन राम समेत रासेयो स्वयमसेवी छात्रायें उपस्थित रहीं।