Saturday, 24 October 2020

 आज दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को महाविद्यालय में मनाए जा रहे 'मिशन शक्ति कार्यक्रम' के अंतर्गत एन.एस.एस. स्वयं सेविकाओं एवं रेंजर्स की छात्राओं के द्वारा जन  जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया गया। जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जूम प्लेटफार्म के माध्यम से एक ऑनलाइन व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर पंकज चौधरी एवं डॉक्टर रामायण राम ने छात्राओं को संबोधित किया। डॉ पंकज चौधरी (प्राध्यापक राजनीति शास्त्र) ने 'महिलाओं के संवैधानिक अधिकार' विषय पर अपने व्याख्यान के माध्यम से छात्राओं को संविधान के द्वारा दिए गए विभिन्न अधिकारों के विषय में अवगत कराया। उन्होंने बालिकाओं को जन्म, शिक्षा, विवाह, व्यवसाय आदि की स्वतंत्रता के अधिकारों के साथ-साथ समान कार्य के लिए समान वेतन, प्रसूति अवकाश एवं अन्य सुविधाओं के विषय में बताया। भारतीय संसद के द्वारा भी समय-समय पर विभिन्न कानून बनाए जाते हैं जिससे महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक मजबूती मिलती है। इनके उपरांत डॉ रामायण राम (प्राध्यापक हिंदी) ने 'महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान से संबंधित प्रावधान एवं योजनाएं' विषय पर छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि विभिन्न सरकारों ने विभिन्न समयों पर महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान से संबंधित योजनाएं चलाई। अभी के समय माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाई जा रही 'उज्ज्वला योजना' एवं 'सुकन्या समृद्धि योजना' जैसी योजनाओं की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नंबर्स के विषय में छात्राओं को अवगत कराया। महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से संबंधित योजनाएं उनको स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पालन पोषण से संबंधित अधिकार प्राप्त करवाती हैं तथा एक बेहतर जीवन के लिए उनको अवसर प्रदान करती हैं। विभत्स अपराधों की शिकार महिलाओं के लिए 'वन स्टैप सेंटर' जैसी सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह अपराधिक व्यक्तियों की शिकार हुई महिलाओं को चिकित्सा, काउंसलिंग, पुनर्वास एवं सभी प्रकार की मदद दिलाने के लिए बने हैं। दिनांक 24 एवं 25 को चलाए जा रहे 'जन जागरूकता कार्यक्रम' के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं एवं रेंजर्स विभाग की रेंजर्स ने अपने गांव एवं मोहल्लों में छात्रों एवं अभिभावकों को भी बालिका सुरक्षा शपथ दिलवाई।साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों एवं प्राध्यापकों ने भी बालिका सुरक्षा शपथ ग्रहण की। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशु एवं रेंजर्स प्रभारी/ महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ दीप्ति चौधरी के निर्देशन में संपन्न हुआ। साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी, महिला प्रकोष्ठ की सदस्य श्रीमती सीमा सिंह,प्राध्यापकों एवं छात्राओं का सहयोग रहा।