Sunday, 25 October 2020

मिशन शक्ति कार्यक्रम सम्पन्न

 आज दिनांक 25 अक्टूबर 2020 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय काँधला शामली में मनाए जा रहे 'मिशन शक्ति कार्यक्रम' के समापन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना तथा महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं तथा अभिभावकों में महिला सुरक्षा एवं सम्मान से सम्बंधित प्रावधान के प्रति जागरुकता हेतु आज जूम प्लेटफार्म के माध्यम से “महिला सुरक्षा एवं सम्मान से सम्बंधित प्रावधान तथा योजनाएँ “विषय पर एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ,रंजेर्स तथा महाविद्यालय की अन्य छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम के प्रारंभ में रंजेर्स की छात्रा शीतल सैनी तथा आकाँक्षा सैनी ने सेल्फ़ डिफेंस से सम्बन्धित टेकनिक्स का प्रदर्शन किया। इसके बाद संगोष्ठी का आयोजन हुआ । संगोष्ठी में हेमा ठाकुर तथा माफिया सैफी ने महिलाओं के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में तथा विमेन हेल्प लाइन नम्बर 1090 , 181 के बारे में बताया ।स्वयंसेविका मिसबा मिर्ज़ा ने संगोष्ठी में कहा आज कड़े क़ानूनो के बावजूद भी महिला के प्रति अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं महिलाओं के लिए असुरक्षित होते माहौल को बदलने की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ सरकार की नहीं अपितु हर आम आदमी की है।मिसबा ने कहा की “ऐ इंसान अपने को कहने वालों बेटीयों का सम्मान करो ,उसी से तुम्हें जन्म मिला उसी को तुम कामयाब करो ।संगोष्ठी में सिमरन शर्मा ने कहा कि प्रत्येक देश के दो पंख होते हैं एक स्त्री ओर दूसरा पुरुष ,देश की उन्नति एक पंख से उड़ान भरने पर नहीं हो सकती बेटों को संस्कार दोगे तो सोच विकसित होगी ओर वही समाज में बदलाव लाएगी और कहा कि स्त्री की उन्नति पर ही राष्ट्र की उन्नति निर्भर है। सिमरन ने सेल्फ़ डिफेंस से सम्बंधित कुछ एप्स के बारे में भी बताया।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी अंशु सिंह एवं रेंजर्स प्रभारी/ महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ दीप्ति चौधरी के निर्देशन में संपन्न हुआ। साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी, महिला प्रकोष्ठ की सदस्य श्रीमती सीमा सिंह,प्राध्यापकगण एवं छात्राओं का सहयोग रहा।