राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय
कांधला (शामली) उ०प्र०
एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब
दिनांक: 28.09.2020
विज्ञप्ति
आज दिनांक: 28.09.2020 को 11.00 am से 01.00 pm तक 'राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला (शामली) उ०प्र०' के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब' के तत्वाधान में प्रत्येक माह की दिनांक, 28 को आयोजित किए जाने वाले महाविद्यालय के एक भारत भारत श्रेष्ठ भारत दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ शारदे को नमन करने के उपरान्त महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमारी द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित तथा Zoom एप के माध्यम से भी जुडे हुए शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्राओं को स्वच्छता, एकल प्रयोग वाली प्लास्टिक का प्रयोग ना करने, जल संचयन तथा राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. ब्रजभूषण द्वारा 'मेघालय की सामाजिक स्थिति' विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने यह बताया की मेघालय में किस प्रकार जनजातियों ने अपने मूल रीति-रिवाजों को छोड़ते हुए धर्म प्रचारकों के प्रभाव में एक विशेष संप्रदाय को अपनाया है। उन्होंने बताया की मेघालय की अधिकतर जनजातियों में परिवार की विरासत को संभालने का उत्तरदायित्व परिवार के सबसे छोटी बेटी का होता है तथा परिवार की संपत्ति भी उत्तराधिकारी भी वही होती है। महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. विशाल कुमार के द्वारा 'मेघालय की जलवायु' विषय पर व्याख्यान दिया गया जिसमें उन्होंने वहां होने वाली अधिक वर्षा के कारणों के बारे में बताया तथा वहां के भूभाग की विशेषताओं का वर्णन किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य, प्रो. प्रमोद कुमारी ने 'अरुणाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था' विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि वहां खेती बाड़ी में महिला तथा पुरुषों का कार्य विभाजन किस प्रकार होता है उन्होंने झूम खेती के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया तथा वनों से प्राप्त होने होने वाले उत्पादों का वहां की अर्थव्यवस्था में महत्व को इंगित किया। आज के कार्यक्रम में छात्राओं के लिए 'अरुणाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति तथा जलवायु विषय' पर एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता का परिणाम अक्टूबर माह में | दिनांक: 28.10.2020 को आयोजित किए जाने वाले 'एक भारत श्रेष्ठ भारत दिवस' के अवसर पर घोषित किया जाएगा