आज दिनांक 19सितंबर 2020,शनिवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में E-कंटेंट्स डेवलपमेंट के ऊपर एक महाविद्यालय स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ विजेन्द्र सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर रसायनविज्ञान ने विस्तारपूर्वक E कंटेंट्स निर्मित करने के विषय में बताया । उन्होंने प्रैक्टिकल्स किस प्रकार करा सकते हैं इस विषय में बताया।इसके अतिरिक्त संबंधित जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर. श्रीमती. प्रमोद कुमारी ने कहा कि कोविड़-19 के दौर में ऑनलाइन एजुकेशन के द्वारा ही हम छात्राओं की क्लासेज लेकर उनका सिलेबस पूरा करा सकते हैं इसलिये हम ने E- कंटेंट्स बनाकर अपने महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड अवश्य करना चाहिए जिससे हमारे महाविद्यालय की छात्राओं का अधिक से अधिक हित हो सके ।इस अवसर पर डॉ बृजभूषण, डॉ विशाल ,डॉ प्रदीप, डॉ दीप्ति चौधरी, डॉ ब्रिजेश राठी ,डॉ सुनील कर डॉ रामायन राम ,श्रीमती सीमा सिंह ,डॉ पंकज चौधरी व श्रीमती अंशु उपस्थित रहे।