Thursday, 17 September 2020

विश्वकर्मा जयन्ती

 • राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई व प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर पांच पीपल के वृक्षों का रोपण किया गया। 

• विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात् प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी जी ने भगवान विश्वकर्मा जी की महिमा पर प्रकाश डाला। 


कांधला/17 सितंबर 2020/ राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में आज दिनांक 17 सितंबर 2020 को भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस आयोजित किया गया। 

        सर्व प्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने भगवान  विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उसके समक्ष दीप प्रज्जवलन किया । उपस्थित प्राध्यापकों ने भी विश्वकर्मा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

    इस अवसर पर आयोजित परिचर्चा में अपने विचार व्यक्त करते हुए   महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी डा. बृजभूषण जी ने कहा कि विश्वकर्मा कर्म के महत्व को स्थापित करने वाले देवता हैं। उन्होंने कहा कि जगत कर्मप्रधान व गतिशील है। भगवान विश्वकर्मा मिथकीय चरित्र नहीं बल्कि हमारे इतिहास व संस्कृति के कर्म प्राधनता के जीवंत प्रमाण हैं। 

        प्राचर्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा  देवशिल्पी हैं। वे ब्रह्मा के रूप हैं। ब्रह्मा को सृष्टि का निर्माता कहा जाता है, और भौतिक संसार को सुखमय बनाने वाले उपकरणों के निर्माता भगवान विश्वकर्मा हैं। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा  ने श्रीलंका, इंद्रपुरी  द्वारकापुरी आदि नगरों  का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि देवासुर संग्राम मे दधीचि की हड्डियों से शस्त्र का निर्माण व पुष्पक विमान का निर्माण भी विश्वकर्मा जी ने ही किया। प्रति वर्ष 17 सितंबर को उनकी जयंती पर भारत के सभी कल कारखाने के मालिक, लोहार, बढई व सभी प्रकार के हस्त शिल्प से जुड़े हुए लोग विश्वकर्मा जी के चित्र के समक्ष अपने औजारों को रखकर पूजन करते हैं।व अपने शिल्प मे निपुणता का वरदान   मांगते हैं। आज का दिन शिल्पकारों के लिए हर्ष व उल्लास का दिन है। 

      इसी क्रम में उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस भी विश्वकर्मा जयंती के दिन ही पड़ता है और वे भी कौशल विकास पर जोर दे रहे हैं जिससे कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके। 

    इसके पश्चात् महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोदकुमारी  तथा अन्य सभी प्राध्यापक व शिक्षणेतर  कर्मियों ने हमारे यशस्वी व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर पांच पीपल के पौधों का रोपण किया।

      इस अवसर पर डा. बृजेश राठी, डा. विशाल कुमार, डा. विजेंद्र सिंह, डा. सुनील कुमार, डा. प्रदीप कुमार, डा. पंकज चौधरी, डा.रामायन राम व श्रीमती अंशु उपस्थित रहे।शिक्षणेतर कर्मचारी  मुन्नवर व विपिन भी उपस्थित रहे।