* राजकीय महिला स्नाताकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में आयोजित हुआ शिक्षक दिवस!
* महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी दीप प्रज्ज्वलन व डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। प्राध्यापकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर राधाकृष्णन को नमन किया!
* इस अवसर पर छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कांधला/5 सितंबर/ राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला, शामली मे आज दिनांक 5 सितंबर को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। सरकार के कोविड 19 संबंधी दिशा निर्देश का पालन करते हुए प्राचर्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी व प्राध्यापकों ने इस अवसर पर भारत के द्वितीय राष्ट्रपति विश्व के महान दार्शनिक व शिक्षाविद् डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सांस्कृतिक समिति की ओर से छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई गई। इस प्रतियोगिता में सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन व विचार पर केंद्रित विषय पर पोस्टर निर्मित करने का निर्देश दिया गया था।
महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो. कुमारी ने कहा कि राधाकृष्णन जी विश्व स्तर के दार्शनिक थे। उन्होंने भारतीय दर्शन व चिंतन को आधुनिक संदर्भ में पूरे विश्व के समक्ष प्रस्तुत किया। राधाकृष्णन जी को जब राष्ट्रपति बने तो पुरी दुनिया के दार्शनिकों ने से अपना सम्मान बताया। भारत में शिक्षक दिवस राधाकृष्णन जी की स्मृति मे मनाया जाता है। शिक्षक का कर्तव्य देश व समाज को नई दिशा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को नई शिक्षा नीति का मसौदा जारी कर दिया है। इस शिक्षा नीति के तहत शिक्षको का दायित्व है कि छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु आधुनिक शिक्षा व परंपरागत ज्ञान व संस्कृति के समन्वय से शिक्षण कार्य करें।
शिक्षक दिवस हम शिक्षकों को इस कर्तव्य की याद दिलाता है। प्राचर्या जी के इस वक्तव्य का वीडियो संदेश छात्राओं व प्राध्यापकों व अशैक्षणिक स्टाफ के समूह मे ऑन लाइन माध्यम से जारी किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय में प्रवक्ता समाजशास्त्र डा. बृजभूषण, प्रवक्ता वनस्पति विज्ञान डा. बृजेश राठी, प्रवक्ता राजनीति शास्त्र डा. पंकज चौधरी, प्रवक्ता संस्कृत डा. विनोद कुमार प्रवक्ता हिंदी डा. रामायन राम उपस्थित रहे। अशैक्षिणक स्टाफ पिंटू लाल, विपिन मुन्नवर व कादिर भी उपस्थित रहे।