राजकीय महाविद्यालय में 'अध्ययन सप्ताह'कार्यक्रम का समापन,साहित्यकार डॉ एन.सिंह ने दिया मुख्य वक्तव्य
● राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय , कांधला ,शामली में रीडिंग वीक कार्यक्रम का समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना के पूर्व प्रचार्य डॉ. एन. सिंह उपस्थित रहे!
● reading week के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किये गए।ज़ूम ऐप के माध्यम से संपन्न हुआ कार्यक्रम!
कांधला/25 जून/ राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कांधला, शामली में दिनांक 19 जून से आयोजित हो रहे reading week कार्यक्रम का समापन आज दिनांक 25 जून 2020 को हुआ ।
ज़ूम ऐप के माध्यम से सम्पन्न समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध साहित्यकार व विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कैराना के पूर्व प्रचार्य डॉ. नगीना सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने किया।
आज दोपहर 12 बजे सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ।कार्यक्रम में छात्रा संध्या चौहान,इति जैन व सदफ रानी ने अपनी प्रिय पुस्तकों के अंश का पाठ किया।
इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नगीना सिंह जी का वक्तव्य हुआ।उन्होंने एक साहित्यकार के रूप में अपने लेखन के अनुभवों को साझा किया।उन्होंने हिंदी में दलित साहित्य के विकास में अपने योगदान को रेखांकित किया।उन्होंने कहा कि साहित्य लेखन के लिए सबसे जरूरी है पढ़ना! पुस्तकें पढ़कर ही ये सीखा जा सकता है कि अपने भावों व विचारों को कैसे व्यक्त किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि पढ़ना जरूरी है लेकिन यह समझना आवश्यक है कि क्या पढ़ें।ऐसी किताबें पढ़नी चाहिए जो समता, स्वतंत्रता व बंधुत्व की बात सिखाती हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी जी ने केरल में पुस्ताकलय आंदोलन के प्रणेता स्व. पी एन पणिक्कर जी की जीवन यात्रा के विषय मे बताया।उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी मोबाइल और सोशल मीडिआ पर आश्रित हो गई है और किताबों से दूर होती जा रही है।उन्होंने रीडिंग वीक जैसे अभियानों की सार्थकता के विषय मे बोलते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है कि 2022 तक 30 करोड़ लोगों तक पढ़ने की आदत डाली जाए।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल जी ने विशेष रूप से इस अभियान को संचालित करने का आह्वान किया है।
अध्यक्षीय संबोधन के बाद प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किये गए,जो निम्न प्रकार है-
1- काव्य लेखन प्रतियोगिता
प्रथम-प्राची शर्मा बीएससी 1
व नीलम बीए 3
द्वितीय- अंशिका-
तृतीय- पारुल बीए 2 व रबिहा मिर्ज़ा- बीएससी 3
2- क्विज प्रतियोगिता-
प्रथम-उन्नति जैन बीए 2
द्वितीय-रचना चौहान- बीएससी 1
तृतीय- शिवानी जांगिड़- बीएससी 1
3- पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता
प्रथम- इति जैन बीए 2
द्वितीय-कु नीलम बीए 3
तृतीय-रबीहा मिर्ज़ा बीएससी 3
4- निबन्ध लेखन प्रतियोगिता-
प्रथम- शिवानी जांगिड़ बीएससी 1
द्वितीय- काजल चौहान - बीएससी 1
तृतीय- मोनिका- बीए 3
5- कथा लेखन प्रति.
प्रथम- रबीहा मिर्ज़ा बीएससी 3
द्वितीय- सिमरन शर्मा- बीएससी 3
तृतीय- काजल जैन- बीए 2
कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन पुस्तकालय प्रभारी डॉ. रामायन राम ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण डॉ. बृजभूषण जी, डॉ. विजेन्द्र सिंह,डॉ. विशाल कुमार, डॉ. बृजेश राठी, डॉ दीप्ति चौधरी,डॉ. सुनील कुमार,डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. पंकज चौधरी,श्रीमती सीमा सिंह,श्रीमती अंशु सिंह ज़ूम ऐप के माध्यम से उपस्थित रहे।
● राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय , कांधला ,शामली में रीडिंग वीक कार्यक्रम का समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना के पूर्व प्रचार्य डॉ. एन. सिंह उपस्थित रहे!
● reading week के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किये गए।ज़ूम ऐप के माध्यम से संपन्न हुआ कार्यक्रम!
कांधला/25 जून/ राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कांधला, शामली में दिनांक 19 जून से आयोजित हो रहे reading week कार्यक्रम का समापन आज दिनांक 25 जून 2020 को हुआ ।
ज़ूम ऐप के माध्यम से सम्पन्न समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध साहित्यकार व विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कैराना के पूर्व प्रचार्य डॉ. नगीना सिंह जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने किया।
आज दोपहर 12 बजे सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ।कार्यक्रम में छात्रा संध्या चौहान,इति जैन व सदफ रानी ने अपनी प्रिय पुस्तकों के अंश का पाठ किया।
इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नगीना सिंह जी का वक्तव्य हुआ।उन्होंने एक साहित्यकार के रूप में अपने लेखन के अनुभवों को साझा किया।उन्होंने हिंदी में दलित साहित्य के विकास में अपने योगदान को रेखांकित किया।उन्होंने कहा कि साहित्य लेखन के लिए सबसे जरूरी है पढ़ना! पुस्तकें पढ़कर ही ये सीखा जा सकता है कि अपने भावों व विचारों को कैसे व्यक्त किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि पढ़ना जरूरी है लेकिन यह समझना आवश्यक है कि क्या पढ़ें।ऐसी किताबें पढ़नी चाहिए जो समता, स्वतंत्रता व बंधुत्व की बात सिखाती हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी जी ने केरल में पुस्ताकलय आंदोलन के प्रणेता स्व. पी एन पणिक्कर जी की जीवन यात्रा के विषय मे बताया।उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी मोबाइल और सोशल मीडिआ पर आश्रित हो गई है और किताबों से दूर होती जा रही है।उन्होंने रीडिंग वीक जैसे अभियानों की सार्थकता के विषय मे बोलते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है कि 2022 तक 30 करोड़ लोगों तक पढ़ने की आदत डाली जाए।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल जी ने विशेष रूप से इस अभियान को संचालित करने का आह्वान किया है।
अध्यक्षीय संबोधन के बाद प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किये गए,जो निम्न प्रकार है-
1- काव्य लेखन प्रतियोगिता
प्रथम-प्राची शर्मा बीएससी 1
व नीलम बीए 3
द्वितीय- अंशिका-
तृतीय- पारुल बीए 2 व रबिहा मिर्ज़ा- बीएससी 3
2- क्विज प्रतियोगिता-
प्रथम-उन्नति जैन बीए 2
द्वितीय-रचना चौहान- बीएससी 1
तृतीय- शिवानी जांगिड़- बीएससी 1
3- पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता
प्रथम- इति जैन बीए 2
द्वितीय-कु नीलम बीए 3
तृतीय-रबीहा मिर्ज़ा बीएससी 3
4- निबन्ध लेखन प्रतियोगिता-
प्रथम- शिवानी जांगिड़ बीएससी 1
द्वितीय- काजल चौहान - बीएससी 1
तृतीय- मोनिका- बीए 3
5- कथा लेखन प्रति.
प्रथम- रबीहा मिर्ज़ा बीएससी 3
द्वितीय- सिमरन शर्मा- बीएससी 3
तृतीय- काजल जैन- बीए 2
कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन पुस्तकालय प्रभारी डॉ. रामायन राम ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण डॉ. बृजभूषण जी, डॉ. विजेन्द्र सिंह,डॉ. विशाल कुमार, डॉ. बृजेश राठी, डॉ दीप्ति चौधरी,डॉ. सुनील कुमार,डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. पंकज चौधरी,श्रीमती सीमा सिंह,श्रीमती अंशु सिंह ज़ूम ऐप के माध्यम से उपस्थित रहे।