Friday, 19 June 2020

● राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कांधला शामली में डिजिटल माध्यम से आयोजित हुआ रीडिंग डे!

● प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने छात्राओं को पढ़ने की आदत डालने हेतु दिलाई शपथ!

19जून/कांधला/  राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली मेँ आज दिनांक 19 जून 2020 को रीडिंग डे मनाया गया। यह कार्यक्रम ज़ूम एप्प के माध्यम से आयोजित हुआ।इसके अंतर्गत सबसे पहले प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने छात्राओं व समस्त प्राध्यापको को पढ़ने की आदत डालने हेतु शपथ दिलाई। इसके उपरांत पुस्तकों व पुस्ताकालय के महत्व विषय पर परिचर्चा की गई।

     परिचर्चा को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक समाजशास्त्र विभाग के प्रवक्ता डॉ  ब्रजभूषण ने कहा कि पुस्तकों का इतिहास बहुत पुराना है,पुस्तक की यात्रा वृक्ष की छाल से शुरू होकर डिजिटल पुस्तक तक पहुंच गई है।उन्होंने कहा कि आततायी आक्रमणकारियों ने नालंदा विवि की पुस्तकालय को जलाया लेकिन भारत के मनीषियों ने पुस्तकालय को संरक्षित किया।उन्होंने कहा कि पुस्तक प्रेमी को विचारधारा के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर पुस्तक नहीं पढना चाहिए।

   प्रवक्ता भौतिक विज्ञान डॉ विशाल कुमार ने पढ़ने व लिखने की परिभाषा बताते हुए पुस्तक संस्कृति व डिजिटल पुस्तक पढ़ने के महत्व के विषय मे बताया।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्या प्रो. प्रमोद कुमारी ने केरल में लाइब्रेरी मूवमेंट के जनक पीएन पनिक्कर को याद करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गए लक्ष्य, 2022 तक 300 मिलियन लोगों तक पुस्तक पढ़ने की आदत डालने के प्रति अपनी इच्छाशक्ति व्यक्त की।उन्होंने कहा कि पुस्तकें ही ज्ञान का भंडार होती हैं।हमे हर छात्र छात्रा व जागरूक समाज तक पुस्तक संस्कृति का विकास करना चाहिए।

   महाविद्यालय में आगामी एक सप्ताह तक 'रीडिंग वीक' अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित डिजिटल माध्यम से आयोजित की जाएंगी।आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ बृजेश राठी,डॉ विजेन्द्र सिंह,डॉ सुनील कुमार,डॉ विनोद कुमार,डॉ पंकज चौधरी,डॉ दीप्ति चौधरी,डॉ प्रदीप कुमार,श्रीमती सीमा सिंह,अंशु सिंह समेत छात्राएं भी जुड़ी रहीं।संचालन प्रभारी पुस्तकालय डॉ रामायन राम ने किया।