राजकीय महिला महाविद्यालय कांधला में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया,प्रसार व्याख्यान का हुआ आयोजन
आज दिनांक 21 जून 2020 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में ज़ूम मीटिंग एवं लाइव यूट्यूब स्ट्रीमिंग के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग ने एक अन्तर्जाल संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें डॉ. बृजभूषण जी एवं डॉ विनोद कुमार जी द्वारा प्रसार व्याख्यान प्रस्तुत किए गए तथा योगाचार्य श्री विवेक अग्रोही जी ने सभी उपस्थित शिक्षकों, छात्राओं, अभिभाभवकों व अन्य गणमान्य श्रोताओं को योगाभ्यास कराते हुए योगासनों के लाभ भी बताए।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.श्रीमती प्रमोद कुमारी जी ने की।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी कर्मों में निपुणता प्राप्त करना ही योग है 'योग:कर्मसु कौशलम्'।उन्होंने बताया कि सूर्य की किरणें 21 जून को सबसे अधिक प्रखरता के साथ पृथ्वी पर पड़ती हैं अतः प्रधानमंत्री मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ से इस दिन को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने का आग्रह किया था जोकि हमें अपने अन्दर प्रखर ऊर्जा संचित करने का संदेश देता है।सर्वप्रथम योगाचार्य विवेक जी ने सर्वांगासन हलासन आदि का लाभ बताते हुए योगाभ्यास कराकर न्योली आदि क्रियाएं भी कराई।तत्पश्चात् डॉ विनोद कुमार ने सरल भाषा मे पीपीटी द्वारा आयुर्वेद के अनुसार स्वास्थ्य रक्षा के उपाय बताए।उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के दो प्रमुख उद्देश्य है स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना तथा रोगी के विकारों का शमन करना।आयुर्वेद के स्वस्थवृत्त प्रकरण को आधार बनाकर दैनिकचर्या रात्रिचर्या एवं ऋतुचर्या पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने स्वस्थव्यक्ति के दैहिक मानसिक आध्यात्मिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के उपाय बताए।तत्पश्चात् डॉ बृजभूषण जी ने योगदर्शन के दार्शनिक पक्ष के प्रकटीकरण के साथ अष्टाङ्ग योग का स्वरूप बतलाया।उन्होंने साधनपाद के साथ साथ विभूतिपाद का रहस्य एवं प्रकृति आत्मा,परमात्मा के स्वरूप की भी चर्चा की।कार्यक्रम के संयोजक महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा समस्त श्रोताओं एवं आमन्त्रित वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।अन्तर्जाल संगोष्ठी के आयोजन का समस्त तकनीकी प्रबन्धन डॉ. विजेन्द्र सिंह जी ने सम्भाला।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण डॉ विशालकुमार,डॉ दीप्ति चौधरी,डॉ सीमासिंह,डॉ. अंशु सिंह,डॉ पंकज चौधरी,डॉ सुनील कुमार,डॉ. ब्रिजेश राठी,डॉ. रामायन राम उपस्थित हुए।राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
आज दिनांक 21 जून 2020 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में ज़ूम मीटिंग एवं लाइव यूट्यूब स्ट्रीमिंग के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग ने एक अन्तर्जाल संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें डॉ. बृजभूषण जी एवं डॉ विनोद कुमार जी द्वारा प्रसार व्याख्यान प्रस्तुत किए गए तथा योगाचार्य श्री विवेक अग्रोही जी ने सभी उपस्थित शिक्षकों, छात्राओं, अभिभाभवकों व अन्य गणमान्य श्रोताओं को योगाभ्यास कराते हुए योगासनों के लाभ भी बताए।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.श्रीमती प्रमोद कुमारी जी ने की।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी कर्मों में निपुणता प्राप्त करना ही योग है 'योग:कर्मसु कौशलम्'।उन्होंने बताया कि सूर्य की किरणें 21 जून को सबसे अधिक प्रखरता के साथ पृथ्वी पर पड़ती हैं अतः प्रधानमंत्री मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ से इस दिन को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने का आग्रह किया था जोकि हमें अपने अन्दर प्रखर ऊर्जा संचित करने का संदेश देता है।सर्वप्रथम योगाचार्य विवेक जी ने सर्वांगासन हलासन आदि का लाभ बताते हुए योगाभ्यास कराकर न्योली आदि क्रियाएं भी कराई।तत्पश्चात् डॉ विनोद कुमार ने सरल भाषा मे पीपीटी द्वारा आयुर्वेद के अनुसार स्वास्थ्य रक्षा के उपाय बताए।उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के दो प्रमुख उद्देश्य है स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना तथा रोगी के विकारों का शमन करना।आयुर्वेद के स्वस्थवृत्त प्रकरण को आधार बनाकर दैनिकचर्या रात्रिचर्या एवं ऋतुचर्या पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने स्वस्थव्यक्ति के दैहिक मानसिक आध्यात्मिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के उपाय बताए।तत्पश्चात् डॉ बृजभूषण जी ने योगदर्शन के दार्शनिक पक्ष के प्रकटीकरण के साथ अष्टाङ्ग योग का स्वरूप बतलाया।उन्होंने साधनपाद के साथ साथ विभूतिपाद का रहस्य एवं प्रकृति आत्मा,परमात्मा के स्वरूप की भी चर्चा की।कार्यक्रम के संयोजक महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा समस्त श्रोताओं एवं आमन्त्रित वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।अन्तर्जाल संगोष्ठी के आयोजन का समस्त तकनीकी प्रबन्धन डॉ. विजेन्द्र सिंह जी ने सम्भाला।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण डॉ विशालकुमार,डॉ दीप्ति चौधरी,डॉ सीमासिंह,डॉ. अंशु सिंह,डॉ पंकज चौधरी,डॉ सुनील कुमार,डॉ. ब्रिजेश राठी,डॉ. रामायन राम उपस्थित हुए।राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।