Saturday, 28 March 2020

प्राचार्य ने दिया नागरिकों को कोरोना जागरूकता संदेश

प्यारे देशवासियों,

जैसा कि आप सभी को विदित है कि इस समय समस्त विश्व कोरोना वाइरस (कोविड -19) के संक्रमण से लड़ रहा है। अभी तक की प्राप्त जानकारियों के आधार पर इस लड़ाई पर विजय प्राप्त करने हेतु एकमात्र सफल उपाय सामाजिक दूरी (सोशल डिसटैनसिंग) है। इसी के दृष्टिगत हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने पूरे भारत में *21 दिनों  (दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक)* के लॉकडाउन की घोषणा की है और भारत की जनता से इस अवधि में घर से बाहर न निकलने की अपील की है। विश्व के समस्त कोरोना ग्रसित देश आज प्रतिदिन अपने औसतन 500 से 600 नागरिकों को खो रहे हैं। भारत में भी कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लॉकडाउन होने पर भी प्रतिदिन बढ़ रही है। हमें सिर्फ एक बार यह विचार करना है कि जब विकसित देशों की सरकारें सभी सुविधाएं  होने के उपरांत भी अपने नागरिकों को नहीं बचा पा रही हैं तो हमारे देश की सरकार सीमित साधनों में क्या कर पाएगी ? आप सभी देश के सजग व संवेदनशील नागरिक हैं। आप सभी से हाथ जोड़कर विनती है कि अपने राजनैतिक एवं सामाजिक विचारों को श्रण भर के लिए विराम देते हुए अपने देश, अपने देशवासियों और उससे भी ज्यादा स्वयं अपने और अपने परिवार व प्रियजनों को इस संक्रमण से बचाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के *'घर पर रहें, स्वस्थ रहें'* के अनुरोध को मानें। बहुत जरूरी होने पर *मास्क लगाकर या गमछे से भली प्रकार मुँह ढककर ही बाहर निकलें। किसी से हाथ न मिलाएं। बार - बार साबुन से हाथ साफ करें और उंगलियों को चेहरे पर ले जाने से बचें*। यदि इन विषम परिस्थितियों में भी *हम प्रत्येक दशा में सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का एक जुट होकर अगले 21 दिनों तक पालन करेंगे* तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम कोरोना वाइरस के संक्रमण की इस लड़ाई को अवश्य जीत लेंगें।

आपका शुभचिंतक,
प्राचार्य एवं महाविद्यालय परिवार,
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,
कांधला (शामली) उत्तर प्रदेश।