Sunday, 12 April 2020



दिनांक -12|04|2020.             

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला (शामली)
की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं  ने कोरोना / कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए अपना अभियान प्रतिदिन कि भांति आज भी जारी रखा।

कार्यक्रम अधिकारी डा0 अंशु सिंह ने स्वयं सेविकाओं को  सोशल मीडिया के माध्यम से  कोरोना महामारी से बचाव एवं स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा जारी  आरोग्य सेतु  (Aarogya setu ) नामक मोबइल ऐप के बारे में जानकारी दी गई l

कार्यक्रम अधिकारी डा अंशु सिंह के  निर्देशन में हेमा ठाकुर, संध्या चौहान, कोमल चौहान , शालू सैनी ,आदि स्वयं सेविकाओं  ने  यह  ऐप अपने मोबाइल में डाऊनलोड किया तथा   परिवारजनों एवं आस पास के लोगों  को इस ऐप के बारे में जानकारी दी  ।
साथ ही स्वयं सेविका मिसबाह मिर्ज़ा ,हेमा ठाकुर ,संध्या चौहान,निशा , कोमल चौहान  आदि  ने सोशल मीडिया के माध्यम से  लोगों को  घर में रहने की अपील की  l
बी. ए.  तृतीय वर्ष की छात्रा मिसबाह  ने तथा हेमा ने स्लोगन  के माध्यम से लोगों को घर में रहने की अपील की l

इसके अतिरिक्त स्वेमसेविकाओ द्वारा घर  पर मास्क बनाए जा रहे हैं ओर ज़रूरतमंद लोगों को वितरित किए जा रहे हैं ।प्राचार्या डा 0 प्रमोद कुमारी जी के सहयोग से वर्क ऐट होम सफलता पूर्वक किया जा रहा है l