अंतर्नाद युवामहोत्सव
एकल नृत्य में सोनम,हिबा,प्राची व प्रिया ने मारी बाजी
आज दिनांक 17-1-2020 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में अंतर्नाद युवा महोत्सव के अन्तर्गत प्रातः 10 बजे रेंजर्स विभाग द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संविधान की मूल भावना को विभिन्न तरीकों से प्रदर्शित किया गया।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नीलम,द्वितीय स्थान प्रवीन तथा तृतीय स्थान पर आयशा रही। तत्पश्चात् संविधान के मौलिक कर्तव्यों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें इति जैन समूह की छात्रा रिया जैन,गुलशन, प्राची,कंचन,हिबा मिर्जा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जबकि नीलम समूह की छात्रा इकरा सोबिया,सबा राणा,आयशा,शाहीन,हेमा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।चाँदबीबी समूह की छात्रा ज्योति,ललिता, मनीषा, सोनम,शाहीन,खुशबू,फराह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।आज तीसरी प्रतियोगिता एकल नृत्य प्रतियोगिता थी जिसमें 21 छात्राओं ने बड़े उत्साह एवं रुचि के साथ भाग ग्रहण किया।इसमें प्रथम स्थान सोनम चौहान ने प्राप्त किया जबकि हिबा मिर्जा द्वितीय स्थान पर रही।इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान सयुंक्त रूप में प्राची चौहान एवं प्रिया चौहान दो छात्राओं को दिया गया।