अंतर्नाद महोत्सव में सन्ध्या चौहान बनी समूह परिचर्चा एवं समूह नृत्य की विजेता
आज दिनांक 16-1-2020 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में अंतर्नाद युवा महोत्सव के अन्तर्गत छात्राओं के बौद्धिक विकास हेतु समूह परिचर्चा की गयी जिसका विषय था 'महिलाओं की सुरक्षा कब क्यों कैसे'।इस प्रतियोगिता अपनी तर्कशक्ति एवं प्रभावी प्रस्तुति का परिचय देते हुए संध्या चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि रिया जैन एवं वसुंधरा शर्मा ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके बाद प्रश्नमंच प्रतियोगिता का रोचक एवं ज्ञानपरिपूर्ण आयोजन हुआ जिसमें कृष्णा ने प्रथम स्थान तो मोनिका ने द्वितीय तथा पूजा देवी एवं वसुंधरा ने संयुक्त रूप में तृतीय स्थान प्राप्त किया।अन्त में आज के दिन उत्साहवर्धक समूहनृत्य प्रतियोगिता हुई जिसमें संध्या चौहान समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त जबकि द्वितीय स्थान पर खुशबू समूह की छात्राएं रही।और प्रतियोगिता का तृतीय स्थान चाँद बीबी समूह को गया।