Wednesday, 22 January 2020

                रा से यो शिविर का तीसरा दिन

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन के विविध कार्यक्रम आज दिनांक 22-1-2020 को सम्पन्न हुए।
      शिविर का प्रारम्भ आज प्रातः 9:30 पर व्यायाम और दौड़ से हुआ,जिसका संचालन महाविद्यालय के प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा किया गया।इसके उपरांत प्रार्थना व श्रेष्ठ विचार वाचन का कर्यक्रम किया गया।
       शिविर में प्रतिभागी स्वयंसेवियों ने शिविर स्थल पर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।इसके उपरांत छात्राओं ने आस पास के मुहल्ले के जनसमुदाय के बीच एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया।इस नाटक के माध्यम से स्वयमसेविकाओं ने नशा मुक्ति,लिंग भेदभाव पर रोक,वृद्ध जनों के प्रति सम्मान,जल संरक्षण,बालिका शिक्षा,दहेज प्रथा के विरोध इत्यादि विषयों को समाहित करते हुए लोगों को जागरूक किया।
        भोजनावकाश के उपरांत बौद्धिक सत्र में कांधला थाने के थाना प्रभारी श्री संदीप कुमार यादव ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से सम्बंधित कानूनों के विषय मे जानकारी प्रदान की।उन्होंने महिला हेल्प लाइन 181 तथा पुलिस सहायता न.112  तथा वीमेन पावर लाइन 1090 के विषय मे भी बताया।इस दौरान सब इंसेक्टर अशोक कुमार व कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशु सिंह द्वारा भी महिला सुरक्षा के विषय मे जरूरी तथ्यों से अवगत कराया गया।कार्यक्रम अधिकारी अंशु सिंह ने सभी कार्यक्रमो का संचालन व संयोजन किया!