Thursday, 23 January 2020

      निर्मल गंगा जागरूकता अभियान के अंतर्गत जल         संरक्षण पर विशेष व्याख्यान एवं पोस्टर प्रतियोगिता

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 23/01/2020 को ‘निर्मल गंगा जागरूकता अभियान’ के अंतर्गत ‘जल संरक्षण’ विषय पर डॉ विशाल कुमार (प्राध्यापक भौतिकी) का एक विशेष व्याख्यान साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद् के तत्वावधान में आयोजित किया गया। छात्राओं को जल संरक्षण के विषय में संबोधित करते हुए डॉ विशाल कुमार ने कहा कि इस समय स्वच्छ जल की कमी  का सामना हमें करना पड़ रहा है।इस समस्या का हमें सबको मिलकर सामना करना पड़ेगा। हमें अपने आसपास के तालाबों की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए एवं एक बार उपयोग किए हुए जल का दोबारा उपयोग करने का प्रयास करना चाहिए।  इसके उपरांत छात्राओं ने भी जल संरक्षण के विषय में अपने सुझाव एवं प्रश्न प्राध्यापकों के समक्ष रखें । इस परिचर्चा के उपरांत ‘पर्यावरण एवं जल संरक्षण’ विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने अपने सुंदर पोस्टरों के द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण के विषय में जागरुकता का प्रसार करने का प्रयास किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु.    नीलम  बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर कु. रिया जैन बी. ए.  द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से कु. इति जैन बी.ए. द्वितीय वर्ष एवं कुमारी आयशा खान एम. ए. प्रथम वर्ष रही। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमारी, डॉ बृजभूषण, डॉ विशाल कुमार, डॉ विजेंद्र सिंह, डॉ दीप्ति चौधरी, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार,डॉ. रामायण राम,डॉ. सीमा सिंह, डॉ. बृजेश राठी आदि उपस्थित रहे।