Wednesday, 18 December 2019

                  रेंजर्स शिविर का तृतीय दिवस

आज दिनांक 19-12-19 को राजकीय महिला महाविद्यालय में रेंजर्स के शिविर का तीसरा दिन प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा जी के द्वारा स्काउट गाइड ध्वजारोहण के साथ आरम्भ हुआ।इसके बाद छात्राओ ने बी पी सिक्स एवं योगाभ्यास किया। इसके उपरांत मार्चपास्ट,ड्रिल,दक्षता बैज के विभिन्न प्रकार,दिशाओ का ज्ञान,विभिन्न ध्वजों का ज्ञान,अनुमान लगाकर कार्य करना एवं बिना बर्तनों के भोजन बनाने का प्रशिक्षण प्रशिक्षक श्री मांगे राम शर्मा(जिला सचिव,शामली)एवं श्री अभिनव शर्मा(जिला ट्रेनर कॉउंनस्लर)के द्वारा स
दिया गया।
आज शिविर में रेंजर्स ने सहभोज का आयोजन किया जिसमें समस्त महाविद्यालय परिवार एवं अतिथियों के साथ मिलकर छात्राओ ने भोजन मंत्र के बाद भोजन ग्रहण किया।इस सहभोज से छात्राओ ने एक साथ मिल बांट जो भी खाने योग्य उपलब्ध सामग्री है उसके सेवन का संदेश दिया।भोजनोपरांत सभी रेंजर्स को प्रशिक्षक जिलायुक्त श्री लक्ष्मण जी ने  मछुआरा गांठ,डॉक्टरी गांठ,खूंटा गांठ,जुलाहा गांठ आदि गांठे एवं बंधन लगाने का प्रशिक्षण दिया।उन्होंने बताया की हम सभी अपने जीवन मे इन गांठो ओर बंधनो का उपयोग करते है।
साथ ही प्रशिक्षको ने हाइक,रैली का ज्ञान देते हुए मीनारे बनानी सिखाई। शिविर का आज का दिन राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ।