Thursday, 26 December 2019

     महाविद्यालय में मनायी अटल चरणसिंह जयन्ती

आज दिनांक 26-12-2019 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में दो पूर्व प्रधानमंत्रियों की जयन्ती मनाई गयीं।उल्लेखनीय है कि किसान नेता के रूप में ख्यातिप्राप्त चौधरी चरण सिंह जी की जयन्ती 23 दिसम्बर को मनाई जाती है जबकि 25 दिसम्बर को अटल विहारी वाजपेयी की जयन्ती मनाई जाती है।उक्त दोनों दिवसों में महाविद्यालय का अवकाश होने के कारण 26 दिसम्बर को यह आयोजन हुआ।इस अवसर पर डॉ ब्रिजेश राठी जी का विशेष व्याख्यान हुआ जिसमें उन्होंने दोनों ही नेताओं की चारित्रिक विशेषताओं से परिचित कराते हुए चौधरी चरण सिंह को जन नेता बताया तो अटल विहारी वाजपेयी को एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं सभी दलों के सदस्यों से सामंजस्य बिठाने वाला नेता कहा जिसके कारण उन्हें राजनीति में अजातशत्रु की पहचान मिली।इस अवसर पर ग्राम्य भारत विषय को आधार बनाकर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान गुलशन ने तथा द्वितीय स्थान सोबिया ने प्राप्त किया जबकि समान अंक होने  के कारण नीलम,तहुरा अंजुम एवं रिया जैन संयुक्त रूप में तृतीय स्थान पर रहीं।इसी अवसर पर 'नागरिकता संशोधन कानून 2019 लाभ एवं हानि' विषय को लेकर एक निबन्ध प्रतियोगिता कराई गयी जिसका परिणाम प्रतीक्षित है।