रेंजर्स शिविर का द्वितीय दिवस
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला में आज दिनांक 18-12-19 को रेंजर्स के पांच दिवसीय शिविर के दूसरे दिन का शुभारम्भ कलर पार्टी द्वारा पूर्ण ध्वजशिष्टाचार के साथ भारत स्काउट गाइड के ध्वजारोहण के साथ हुआ।आज कैम्प में प्रशिक्षक के रूप में जिला सचिव उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद शामली श्री मांगे सिंह शर्मा व जिला ट्रेनिंग काउंसलर श्री अभिनव शर्मा रहे।
ध्वजारोहण के साथ साथ सर्वप्रथमप्रशिक्षककों द्वारा स्काउट गाइड ध्वज को बांधने एवं आरोहण की तैयारी के विषय मे ज्ञान दिया गया।ध्वज का नाप एवं महत्व जाननेे के बाद रेंजर्स ने बी पी सिक्स व्यायाम सीखे।
इसके उपरांत स्काउटिंग गाइडिंग का इतिहास बताते हुए प्रशिक्षक श्री मांगे सिंह शर्मा जी ने रेंजर्स सिद्धान्त,दक्षता पदक की उपयोगिता, रेंजर्स यूनिफार्म की विशेषता,विभिन्न तालियों आदि के विषय मे बताया।
सभी रेंजर्स ने भोजन मंत्र के बाद साथ मिलकर भोजन किया।आज शिविर में सुतली से उपयोगी वस्तु बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओ ने टेबल लैंप,बैग, मैट, ट्रे आदि बनाये।निर्णायक श्रीमती सीमा सिंह,श्रीमती अंशु सिंह एवं डॉ रामायन राम के निर्णय के अनुसार प्रथम स्थान पर आयशा पुत्री गुलजार अली द्वितीय स्थान पर उज्जवल पुत्री शोकिन्द्र एवं तृतीय स्थान पर नीलम पुत्री रोहतास रही।
प्रतियोगिता के बाद छात्राओं ने सीटी,हाथ के संकेत,खोज के चिह्न आदि का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण में रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी, निर्णायक सीमा सिंह,डॉ अंशु,डॉ रामायन एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।