Tuesday, 17 December 2019

        पंच दिवसीय रेंजर्स शिविर का शुभारंभ
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज रेंजर्स विभाग के तत्वावधान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया।इस प्रशिक्षण शिविर में महाविद्यालय की दो पंजीकृत यूनिट लक्ष्मीबाई रेंजर्स टीम एवं उदा देवी रेंजर्स टीम की समस्त पंजीकृत छात्राओ के साथ अन्य भी कुछ छात्राओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किय। कुल 64 छात्राओं ने प्रशिक्षण शिविर हेतु नामांकन कराया।शिविर का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा जी के द्वारा भारत स्काउट एवं गाइड ध्वजारोहण के साथ हुआ। ध्वज शिष्टाचार के उपरांत रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी एवं प्रशिक्षक कुमारी कमर जहाँ खान के निरीक्षण में छात्राओ ने ईश वन्दना, स्काउट गाइड झंडा गीत का गायन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्य्क्ष प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा जी को रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी ने पौधा देकर स्वागत किया।साथ ही समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं प्रशिक्षको का स्वागत रेंजर्स ने स्कार्फ की माला पहनाकर किया।उद्घाटन समरोह में इति जैन, गुलशन, रिया जैन रेंजर्स ने कुल गीत, स्वागत गीत आदि का गायन किया।
उद्घटनोपरांत प्रशिक्षक कुमारी कमर जहाँ खान ने रेंजर्स को गाइड नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धान्त, प्रार्थना, ईश वंदना, स्काउटिंग के इतिहास , सेल्यूट, बायाँ हाथ मिलाना, झंडा गीत आदि के विषय मे विस्तृत जानकारी दी।प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रशिक्षक ने छात्राओ को आठ अलग टोलियो में बांटकर टोली में मिलकर काम करने का प्रशिक्षण भी दिया।प्रशिक्षण में उन्होंने आयु के अनुसार रेंजर्स के वर्गीकरण के विषय मे बताया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा ,रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी, प्रशिक्षक कुमारी कमर जहाँ के साथ डॉ बृजभूषण ,डॉ विशाल,डॉ बृजेश राठी,डॉ सुनील,डॉ सीमा,डॉ पंकज चौधरी, डॉ विजेंद्र,डॉ रामायण राम, डॉ विनोद कुमार उपस्थित रहे।महाविद्यालय के कर्मचारी श्री विपिन कुमार,श्री नफीस,श्री संजीव आदि का विशेष सहयोग रहा।